जिला पुलिस अधीक्षक ने बहरोड़ में ली बानसूर व नीमराना थाना सर्किल की बैठक
अलवर, राजस्थान/योगेश शर्मा
बहरोड़। भिवाड़ी जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने शुक्रवार को बहरोड़ उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बानसुर और नीमराना थाना सर्किल के थाना अधिकारियों, वृताधिकारियों और नीमराना एडीशनल एसपी के साथ बैठक आयोजित कर अपराधिक गतिविधियों व पैंडिंग मुकदमों की समीक्षा की। साथ ही सर्दी के मौसम में बढने वाली गतिविधियों खासकर सम्पित संबन्धी गतिविधियों को लेकर दिशा-निर्देश दिये गये। इसके अलावा नगरपालिका चुनावों के मद्देनजर सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की गई। भिवाड़ी जिला एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि शुक्रवार को बानसूर और नीमराणा थाना सर्किल की बैठक ली गई है।
जिसमें थाना अधिकारी, वृताधिकारी और नीमराणा एडिशनल एसपी के साथ आपराधिक बैठक की गई है। इस बैठक में जो पेंडिंग मुकदमे चल रहे हैं उनकी समीक्षा की गई है। साथ ही क्योंकि सर्दी का मौसम चल रहा है तो अपराधी गतिविधियां खास तौर पर संपत्ति संबंधी अपराधिक गतिविधियां बढ़ने की संभावना बनी रहती है इसके संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा नगर पालिका चुनाव को लेकर सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की गई है और इसके अलावा पुलिसिंग के विभिन्न मुद्दों पर समीक्षा कार्य किया गया है।