नगरीय निकाय चुनाव - नामांकन के आखिरी दिन निर्वाचन कार्यालय में नामांकन दाखिल करने लगा प्रत्याशियों का रेला, 137 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन
कुम्हेर/भरतपुर/सुभाष चंद
कुम्हेर । नगर पालिका चुनाव के आखिरी दिन शुक्रवार को निर्वाचन कार्यालय कुम्हेर में नामांकन दाखिल करने के लिए प्रत्याशियों का रेला लगा रहा हालांकि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रत्याशी और प्रस्तावक को ही कार्यालय के अंदर एक साथ जाने की अनुमति मिली। नगर पालिका कुम्हेर के कुल 25 बड़ों से 137 अभ्यर्थियों ने 176 नाम निर्देशन-पत्र दाखिल किए। इसी के साथ नामांकन दाखिल की प्रक्रिया समाप्त हो गई। अब नाम वापसी के बाद 25 वार्डों में प्रत्याशियों के बीच मुकाबले की तस्वीर साफ हो जाएगी।
वार्ड संख्या - नामांकन पत्र -
अभ्यर्थी
1-8-5,2-6-5,3-9-8,4-4-3,
5-7-4,6-8-6,7-6-5, 8-8-5,9-4-3,10-8-7,11-6-4,12-7-4,13-6-5,14-6-5,15-12-9,16-10-8,17-4-3,18-6-5,19-9-9,20-14-11,21-6-5,22-3-3,23-5-4,24-8-7,25-6-4,
भारतीय जनता पार्टी जिला भरतपुर द्वारा कुम्हेर नगर पालिका चुनावों में भाजपा द्वारा घोषित प्रत्याशियों की सूची निकाय संयोजक गिरधारी गुप्ता, निकाय प्रभारी नवरत्न नारायणी, मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा ने निर्वाचन अधिकारी नगरपालिका कुम्हेर को सौंपी।
नगर पालिका कुम्हेर चुनाव 2020 में भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की सूची जारी की है
वार्ड संख्या 1 से बर्फी / राम सिंह, वार्ड संख्या 3 से सुरेश चंद/ चंद्रभान,वार्ड संख्या 4 से नृपेश कुमार/ ओमप्रकाश,वार्ड संख्या 5 से दुलारी /गोपी,वार्ड संख्या 6 से लखविंदर/ रविंद्र सिंह,वार्ड संख्या 7 से दिबाकर /राजवीर, वार्ड संख्या 8 से धर्मवीर /गोवर्धन सिंह,वार्ड संख्या 9 से राकेश कुमार/ नथोराम, वार्ड संख्या 10 से धर्मपाल /गुलाबचंद, वार्ड संख्या 11 से नीलम/ जितेंद्र, वार्ड संख्या 13 से आशीष/जयकिशन,वार्ड संख्या 14 से अंकित/ विमल, वार्ड संख्या 15 से उषा/ शैलेंद्र,वार्ड संख्या 16 से अनीता/ राजवीर, वार्ड संख्या 17 से उत्तम/ हरि सिंह , वार्ड संख्या 20 से प्रताप/ प्रहलाद, वार्ड 21 से रविन्द्र/तेजसिंह, वार्ड 24 से भगवानदास/दुर्गा, वार्ड 25 से मंजू/श्याम को भाजपा प्रत्यासी घोषित किया है।