जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक आयोजित हुई
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार अलवर की जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक का हुआ आयोजन
अलवर,राजस्थान
जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक शुक्रवार कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार की अध्यक्षता में हुई ,उन्होंने बैठक में नेहरू युवा केंद्र अलवर की गतिविधियों की समीक्षा तथा इस संबंध में आगामी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।बैठक में नेहरू युवा केन्द्र के 2021-22 के वार्षिक कार्य योजना पर चर्चा की गई,जिला युवा अधिकारी पंकज यादव ने केंद्र की ओर से किए गए कार्यो की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से इस वर्ष युवा मंडलों को सक्रिय बनाने के लिए मॉनीटर यूथ क्लब स्कीम के तहत प्रत्येक ब्लॉक से दो सक्रिय युवा मंडलों का चयन किया गया है। इसके लिए दस-दस हजार रुपये की राशि प्रदान की गई है। इन क्लबों का कार्य अपने आसपास के क्षेत्र के गांव में यूथ क्लबों की गतिविधियों को बढ़ाना और निष्क्रिय हो चुके यूथ क्लबों को गतिशील बनाना है।
एडीएम ने आत्म निर्भर भारत एवं इससे जुडी योजनाओं का प्रचार प्रसार,कोरोना जागरूकता एवं टीकाकरण से संबंधित भ्राँतिया,फिट इंडिया कार्यक्रम, यूथ मैपिंग, स्किलिंग और हैण्ड होल्डिंग, यूथ वेलनेस एण्ड पॉजिटिव लाइफ, क्लीन विलेज ग्रीन विलेज कैम्पेन, जल जागरण कैम्पेन अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी ली, और केंद्र से जुड़े युवा मंडलों को प्रशासन गांवों के संग अभियान,चिरंजीवी योजना,घर घर औषधि योजना में आवश्यक समन्वयक करने के निर्देश दिए ,बैठक में अलवर साइकलिंग क्लब के मनीष दुरेजा ने अलवर शक्ति अभियान को नए सिरे से शुरू करने का सुझाव दिया,जिस पर एडीएम ने नई कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया, बैठक में एडीईओ, जीडी व कला महाविद्यालय के एनएसएस प्रोग्राम अधिकारी, सीओ स्काउट, एवम अन्य अधिकारी मौजूद थे