मिनरल्स फैक्ट्री से उडती धूल मिट्टी और अतिक्रमण से परेशान ग्रामीण ने फैक्ट्री के गेट पर प्रर्दशन किया
राजसमंद / रंजिता सुथार
राजसमंद मे देवगढ थानाक्षैत्र के मियाला गांव मे लगी मिनरल्स फैक्ट्री से उडती धूल मिट्टी और अतिक्रमण से परेशान ग्रामीणों ने आज फैक्ट्री के गेट पर उग्र प्रदर्शन करते हुए फैक्ट्री को बंद करवाने की मांग की।
पंचायत समिती सदस्य चंचल देवी के नैतृत्व मे ग्रामीण फैक्ट्री गेट पर जमा हुए और नारेबाजी करने लगे। ग्रामीणों का कहना है कि इस फैक्ट्री से लगातार चोबीस घण्टे धूल मिट्टी उडती है। जिसके कारण गांव मे रहने वाले लोगों को सांस और त्वचा की बिमारीयां होने लगी है। इसके अलावा पंचायत की वर्षों पुरानी जमीन पर फैक्ट्री मालिक ने अवैध कब्जा कर रखा है। जिस पर से फैक्ट्री के लोग ग्रामीणों को निकलने नही देते है। इसका विरोध करने पर फैक्ट्री मालिक पुलिस से साठगांठकर झूठे मामले मे फंसा देते है। इस संबध मे पूर्व मे जिला कलेक्टर और उपखण्ड अधिकारी को भी लिखित शिकायत दी गई है। लेकिन कोई कार्यवाही नही होने से फैक्ट्री मालिक खुलेआम मनमानी कर रहा है। अब ग्रामीण इस समस्या का स्थायी समाधान चाहते है।