पूरा काम पूरा दाम मिले श्रमिकों को - नरेगा के जोनल सेकेट्री ने दिए निर्देश
रामगढ /अलवर/ राधेश्याम गेरा
रामगढ पंचायत समीति के बंजीरका गांव में नरेगा के जोनल सेकट्री राजेन्द्र विजय द्वारा चल रहे नरेगा कार्यों का निरिक्षण किया और राजीविका मिशन के तहत चल रहे स्वयं सहायता समूह के प्रतिनिधियों से चर्चा की।
निरीक्षण के दौरान जनरल सेक्रेटरी द्वारा नरेगा में कार्य कर रहे मेठ और श्रमिकों से चर्चा की और उनके सामने आने वाली परेशानियों के बारे में जानकारी ली।
निरीक्षण के पश्चात दोनों सेक्रेटरी द्वारा राज्य में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं के प्रभारियों की समीक्षा मीटिंग ली ग्ई और निर्देश दिए कि श्रमिकों को पूरा काम पूरा दाम मिले इसके अलावा जिन श्रमिकों के 100 दिन पूरे नहीं हुए हैं उन्हें 100 दिन का पूरा काम दिया जावे।
उसके बाद मीडिया से बात करते हुए जनरल सेक्रेटरी द्वारा बताया गया कि अलवर जिले में नरेगा कार्यो के निरिक्षण के लिए मेरे द्वारा 4 दिन से दौरा किया जा रहा है ।रामगढ क्षेत्र में कार्य संतोषजनक है लेकिन रामगढ़ पंचायत समिति में नरेगा कार्य में मॉनिटरिंग की कमी है इसके लिए मॉनिटरिंग बढ़ाई जाएगी।
इसके बाद मीडिया द्वारा पूछा गया कि रामगढ़ पंचायत समिति की अनेक ग्राम पंचायतों में एसएससी का फंड नहीं मिल रहा है और विकास कार्य बाधित है इस पर जनरल सेक्रेटरी द्वारा बताया गया कि इसके लिए राज्य सरकार द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है और जिले की अनेक पंचायतों में फंड आ रहा है। और जहां नहीं आया वहां भी नए साल में आ जाएगा।
इस अवसर पर विकास अधिकारी प्रेम राज मीणा, पंचायत प्रसार अधिकारी रमेश गुर्जर,अखिलेश कुमार, डब्ल ए ओ सुरेश मीणा,सरपंच अफसाना,ग्राम विकास अधिकारी राकेश श्रीधर,जाकिर खां,पंचायत सहायक गोपाल सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।