सम्भागीय आयुक्त समित शर्मा ने किया शाहजहाॅपुर बोर्डर का दौरा
बहरोड (अलवर, राजस्थान /योगेश शर्मा) बहरोड़। बोर्डर पर बैठे हुए किसानों के लिए मुलभूत सुविधाओं में कोई कमी ना रहे इसके लिए सम्भाबीय आयुक्त समित शर्मा ने शुक्रवार को शाहजहाॅपुर बोर्डर का दौरा किया और वहाॅ मांगों के लेकर धरने पर बैठे हुए लोगों से बातचीत कर हालातों के बारे में जानकारी हांसिल की। आयुक्त शर्मा ने बताया कि काफी दिनों से यहाॅ किसान धरने पर बैठे हैं और पिछले दिनों बरसात के चलते यहाॅ पानी भरा हुआ है। ऐसे में बिमारी फैलने की सम्भावना बढ़ गई है। कहा कि बेसिकली ये सभी राजस्थान के नागरिक है। इनकी जो भी मांग है वो अपनी जगह है। वर्तमान में यहाॅ एक मिनी शहर बसा हुआ है इसलिए प्रशासन का ये दायित्व बनता है कि इनको मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जायें। चाहे वो टोयलेट हो, साफ-सफाई की व्यवस्था हो, चिकित्सा व्यवस्था हो, पानी की व्यवस्था हो ये सभी व्यवस्थित रूप से हो। जहाॅ पानी भरा हुआ है वहाॅ मोटर चलाई जायेंगी, टोयलेट बढाये जायेंगे तथा टोयलेट पर हमेशा कर्मचारी मौजूद रहेगा जो दिन में तीन चार बार टोयलेट को साफ करेगा, साफ-सफाई करवाई जायेगी। किसी भी नागरिक को कोई परेशानी ना हो इसके लिए आज प्रशासन की पूरी टीम यहाॅ आई है। शर्मा ने बताया कि हमारा उद्देष्य है कि एक नोडल अधिकारी यहाॅ लगाया जायेगा जो सीनियर आरएएस अधिकारी हैं। मैडिकल टीम भी लगाई हुई है। पुलिस व्यवस्था भी पहले लगी हुई है इन सब व्यवस्थाओं को और बढाया जायेगा। इस अवसर पर सम्भागीय आयुक्त के साथ जिला कलेक्टर एनएम पहाड़िया, बहरोड़ उपखण्ड अधिकारी संतोष कुमार मीणा, डीएसपी महावीर सिंह शेखावत सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।