समाज के लिए छोटे कार्य करने से स्वयं को मिलती है खुशी और नकारात्मकता होती ही कम - गोयल
भीलवाड़ा (राजस्थान/बृजेश शर्मा) स्थानीय संगम विश्वविधालय में अतिरिक्त जिला कलेक्टर(प्रशासन )ने मैनेजमेंट के छात्र छात्राओं को मोटिवेशनल व्याख्यान दिया! विश्वविद्यालय कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना ने सर्वप्रथम एडीएम गोयल का बुके देकर स्वागत किया,तथा उनके पूर्व कार्यकाल में उपलब्धि आदि के बारे में बताया!
एडीएम गोयल मैनेजमेंट के बीबीए, एमबीए के छात्र छात्राओं से रूबरू हुए! राजेश गोयल ने अपने उद्बोधन में बताया की जो व्यक्ति स्वयं प्रसन्न रहता है,समाज केलिए कार्य करता है एवं खुद को व्यस्थ रखता है वह कभी असफल नहीं होता है!उन्होंने अच्छे मैनेजमेंट के गुर भी सिखाए!इस अवसर पर रजिस्ट्रार प्रो राजीव मेहता ने विश्ववविद्यालय के विजन एवं मिशन को एडीएम को बतााया! अंत में डीन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट प्रो विभोर पालीवाल ने वोट ऑफ थैंक्स दिया! जनसंपर्क अधिकारी राजकुमार जैन ने बताया कि एडीएम गोयल सर ने विद्यार्थियों केे साथ प्रस्नोतर कार्यक्रम भी रखा तथा अगला विषय स्ट्रेस मैनेजमेंट पर शीघ्र ही व्याख्यान के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन को आश्वस्त किया!