डॉ अंबेडकर दलितों शोषितो और पीड़ितों के थे सच्चे मसीहा -टकसालिया
डॉ अंबेडकर की प्रतिमा का किया अनावरण
ड़ीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर की130 जयंती के अवसर पर बुधवार को कस्बे के किशनपुर मोहल्ला में पालिका अध्यक्ष निरंजन लाल टकसालिया ने डॉ भीमराव अंबेडकर की नवीन प्रतिमा का अनावरण करते हुए अपने संबोधन में डॉ अंबेडकर को को दलित पीड़ितों शोषितो का सच्चा मसीहा बताया। और दलित समाज के लोगो से उनके बताए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया । गोपाल इन्दोलिया ने डा अंबेडकर की प्रतिमा माल्यापर्ण करते हुए बाबा साहब की जीवनी पर विचार प्रकट किए। इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि गौरव सोनी विजय सिंह बबलू सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। प्रातः कचहरी परिसर स्थित अंबेडकर सर्किल पर सोहनलाल भारती विक्रम सिंह एडवोकेट गोपाल इंदौलिया भगवान सिंह , शशि मास्टर ,सागर अंशुलिया रविंद्र मास्टर शशि मास्टर आदि ने डॉअंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए इस मौके पर आयोजित विचार गोष्ठी में डा अंबेडकर को दलितों के हितों के लिए जीवन पर्यंत संघर्ष करने वाला सच्चा हितेषी नेता बताया। विचार गोष्ठी की अध्यक्षता पूर्व पार्षद पुष्पा देवी ने की संचालन चंद्रभान कवि ने किया।