डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का किया अनावरण
रामगढ (अलवर, राजस्थान) रामगढ उपखण्ड के नौगांवा कस्बा क्षेत्र के टिकरी ग्राम पंचायत अंतर्गत बहरीपुर गांव में आज दलित समाज के मसीहा ,संविधान निर्माता बाबा साहब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम समारोह पूर्वक किया गया। कार्यक्रम देखने के लिए आसपास के सैकड़ों लोगों का हुजूम मौजूद रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर विजय पाल सिंह विशिष्ट अतिथि भीम सेना जिला अध्यक्ष नवल सिंह, अतिथि भूतपूर्व सरपंच कमल चंद, महेंद्र कृष्णन व मांगेलाल रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता बौद्ध महासभा प्रत्यक्ष ताराचंद द्वारा की गई।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक सरपंच विक्रम सिंह सचिव हरि सिंह कोषाध्यक्ष पूर्ण वर्मा गांव के गणमान्य नागरिकों द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए प्रोफ़ेसर विजय पाल सिंह ने बताया बाबा साहब भीमराव अंबेडकर दलित समाज के मसीहा थे और उन्होंने संकल्प लिया थी वह हमेशा दलित समाज के उत्थान के लिए कार्य करते रहेंगे और उन्हीं के प्रयासों से आज दलित समाज प्रगति के पथ पर अग्रसर है। दलित समाज के अलावा अन्य कोई भी समाज बाबा साहब की मूर्तियां स्थापित नहीं करता जय मूर्ति बाबा साहब की जीवन पर्यंत संघर्षरत रहने की याद दिलाती हैं।
इस अवसर पर मुकेश सोलंकी बुध सिंह फौजी हरि सिंह जीतू सांवरिया सुबह सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
- रिपोर्ट:- योगेश चन्द