डॉक्टर दीपिका अरोड़ा को वर्ष 2021-22 की स्टेट लेवल बास्केटबाल प्रतियोगिता निर्णायक चयन समीति एवं संयोजक पद पर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए किया सम्मानित
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) रामगढ़ विधानसभा के सीनियर सैकेंडरी स्कूल साहडोली में कार्यरत वरिष्ट शारीरिक शिक्षक डा. दीपीका अरोडा को राजस्थान शिक्षा निदेशालय बीकानेर द्वारा चयन के बाद वर्ष 2021-22 में 17 से 19 वर्ष की बास्केटबॉल निर्णायक चयन समीति एवं संयोजक पद पर रहते हुए 15/11/21 से 20/11/21 तक उत्कृष्ट कार्य करने के लिए महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय सिटी कोतवाली द्वारा प्रशंसा पत्र दे सम्मानित किया गया और साथ ही सीनियर सेकेंडरी स्कूल साहडोली की प्रधानाचार्य कल्पना शर्मा एवं सरपंच सपात खान द्वारा प्रशंसा पत्र दे सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य कल्पना शर्मा ने बताया कि विगत 50 वर्षों में अलवर जिले से पहली बार निर्णायक चयन समिति में महिला वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक निर्णायक एवं संयोजक पद पर ड्क्टर अरोडा को शामिल किया गया जिन्होंने बहुत ही सराहनीय और उत्कृष्ट कार्य किया है यह साहडोली ग्राम वासियों के लिए गर्व का विषय है।