मेरा फ़र्ज़ सेवा संस्थान द्वारा गणतंत्र दिवस पर रक्तदान शिविर में 143 यूनिट एकत्रित
भीलवाडा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) मेरा फ़र्ज़ सेवा संस्थान सचिव पीरू सिंह गौड़ ने बताया कि संस्थान द्वारा गणतंत्र दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन संस्थान अध्यक्ष ललित जेठानी के नेतृत्व में महात्मा गांधी चिकित्सालय, ब्लड बैंक में किया। सचिव गौड़ ने बताया कि सर्वप्रथम संस्थान अध्यक्ष ललित जेठानी, ब्लड बैंक इंचार्च अनिल लढ़ा, पार्षद प्रतिनिधि राजेन्द्र सिंह शेखावत, कोषाध्यक्ष ललित कुमार वर्मा, विक्रम दाधीच ने भारत माता की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर,दीप प्रज्वलित कर रक्तदान कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके पश्चात सभी रक्तदाताओं का तिलक लगाकर स्वागत किया। संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा रक्तदाताओं का देशभक्ति गीत सुनाकर हौसला बढ़ाया। रक्तदान के दौरान लोगो मे काफी उत्साह का माहौल रहा। पुरुषो के साथ-साथ महिलाओ ने भी बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। महात्मा गांधी चिकित्सालय के डॉक्टर अतुल दाधीच, नेमीचंद जैन, शुक्ला जी, अजय सिंह किशनावत, उदयवीर सिंह कानावत, आत्माराम जी सहित ब्लड बैंक स्टॉफ ने अपनी सेवाएं प्रदान की रक्तदान शिविर के दौरान अंजली बसीटा, किशन अहीर, अथर्व दाधीच, देवराज रंजन, कुलदीप शर्मा, रफीक, मोहम्मद इमरान ने पहली बार, भूपेंद्र सिंह , अधिवक्ता हिमांशु औझा ने 5 वीं बार, कुशल सिंह चौहान ने 8 वीं बार, लोकेश दाधीच ने 20 वीं बार, संस्थान सचिव पीरू सिंह गौड़ ने 63 वीं बार रक्तदान किया। शिविर के दौरान 43 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। पहली बार रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने के लिए रक्तदाताओं को संस्थान द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गई। रक्तदान शिविर के दौरान पूर्व अध्यक्ष अमित राव, संगठन मंत्री नारायण लाल गुर्जर, विकास लोमस, मुकेश कुमार रेगर, नरेंद्र वर्मा, आशीष सहित संस्थान के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अपनी सेवाएं प्रदान की।