कांग्रेस की डॉ शहनाज खान बनी कामां पंचायत समिति की प्रधान
कामां (भरतपुर,राजस्थान/ हरिओम मीणा) कामां पंचायत समिति प्रधान पद का चुनाव सोमवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया प्रधान पद के लिए हुए मतदान व मतगणना के बाद रिटर्निंग अधिकारी दिनेश शर्मा ने कांग्रेस की प्रत्याशी पूर्व कामा विधायक जाहिदा खान की पुत्री डॉ शहनाज खान को विजयी घोषित कर पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई इस अवसर पर कामा पंचायत समिति की नवनिर्वाचित प्रधान शहनाज खान की मां कामां विधायक जाहिदा खान व पिता पूर्व प्रधान जलीस खान भी मौजूद रहे| प्रधान निर्वाचित होने के बाद डॉ शहनाज खान ने अपनी मां विधायक जाहिदा खान और पिता पूर्व प्रधान जलीस खान के गले मिलकर जीत की खुशी व्यक्त कर जीत का श्रेय अपने माता-पिता को दिया|
रिटर्निंग अधिकारी दिनेश शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार कामा पंचायत समिति की 25 पंचायत समिति सदस्यों में से 17 सदस्यों ने ही प्रधान पद के लिए हुए चुनाव में अपने मत का प्रयोग किया जिसमें 13 मत कांग्रेस प्रत्याशी डॉ शहनाज खान को मिले जबकि 4 मत भारतीय जनता पार्टी की धर्मवती गुर्जर को प्राप्त हुए 8 पंचायत समिति सदस्यो ने अपने मत का प्रयोग नहीं किया| डॉ शहनाज खान के प्रधान निर्वाचित होने की घोषणा के बाद पंचायत समिति में जश्न का माहौल बन गया विधायक जाहिदा खान समर्थकों ने पंचायत समिति परिसर के बाहर जमकर आतिशबाजी व पुष्प वर्षा कर नवनिर्वाचित प्रधान डॉ शहनाज खान विधायक जाहिदा खान पूर्व प्रधान जलीस खान का स्वागत किया| इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीचंन्द गौड़ नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि भगवानदास खंडेलवाल, पालिका उपाध्यक्ष ओम प्रकाश मीणा ,ग्राम पंचायत बौलखेड़ा सरपंच देवेंद्र चौधरी, ग्राम पंचायत कनवाड़ा सरपंच राजेंद्र सिंह गुर्जर ,ग्राम पंचायत बरौलीधाऊ सरपंच नंदोसिंह गुर्जर, ग्राम पंचायत सोनोखर के सरपंच महावीर यादव, सरपंच संघ के अध्यक्ष मिसलू खान, पंडित अशोक अवस्थी,बौलखेडा के पूर्व सरपंच रामवीर गुर्जर विजेंद्र यादव ठेकेदार सहित अन्य कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे