देखरेख के अभाव में जर्जर पड़ा दुड़िया गांव का समाज कल्याण भवन
गुढ़ागौड़जी (झुंझुनु, राजस्थान/ चौथमल शर्मा) कस्बे के निकट दुड़िया गांव के वार्ड नं. 1 में स्थित मेघवाल मोहल्ले में बना समाज कल्याण भवन देखरेख के अभाव में कई वर्षों से जर्जर पड़ा है। गांव के मदनलाल गुर्रावा ने बताया कि करीब 25 वर्ष पहले बना यह समाज कल्याण भवन देखरेख के अभाव में कई वर्षों से जर्जर पड़ा है। मोहल्लेवासियों ने इसकी मरम्मत के लिए कई बार पंचायत को अवगत करवाया है लेकिन इसकी तरफ कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। पंचायत में इसके लिए बार प्रस्ताव भी पारित हो चुके है लेकिन हर बार बजट का अभाव दिखाकर कार्य को ठंडे बस्ते में डाल देते है।
वर्तमान में इस भवन में बना एक हॉल व कमरे की पट्टियां टूटी हुई है जिसके हर समय हादसे की आशंका बनी हुई है। ग्रामीण इसकी शिकायत कई जगह कर चुके है लेकिन अभी तक कोई समाधान नही हुआ है।
पंचायत नहीं ले रही सुध ::- यह भवन समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के लिए बनाया गया था। जिसमें ये लोग अपने सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करते है। लेकिन पंचायत ने कई वर्षों से इसकी सुध नही ली है जिसके कारण यह भवन अब पूर्णतया जर्जर हो चुका है। ग्रामीणों की मांग है कि अब इस समाज कल्याण भवन की पुनः मरम्मत की जाए ताकि फिर से इसका उपयोग किया जा सके।