फर्जी जाति प्रमाण पत्र के मामले में जिला कलेक्टर के नाम पर उपखंड अधिकारी को सौपा ज्ञापन
बदनोर (भीलवाड़ा, राजस्थान/रामसुख मेघवंशी) बदनोर उपखंड कार्यालय पर संविधान बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में आसींद एवं बदनोर उपखंड क्षेत्र के लोगों ने जिला कलेक्टर भीलवाड़ा के नाम उपखण्ड अधिकारी बदनोर को ज्ञापन दिया कि दोनों उपखण्ड क्षेत्र में जोगी जाति के लोगों द्वारा फर्जी तरीके से रावल नाम से अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र बनाकर राजकीय सेवा में नौकरी कर रहे हैं जबकि जोगी जाति मूलतः अन्य पिछड़ा वर्ग की सूची में शामिल है रावल गोत्र या पदवी है
लोगों ने ज्ञापन मे बताया कि जोगी जाति के लोगों द्वारा फर्जी जाति प्रमाण पत्र के जरिए कई जगह राजनीतिक चुनाव भी लडे उसका नाजायज फायदा उठाया है अर्थात कूटरचित दस्तावेज के जरिए सरकार एवं अनुसूचित जाति के लोगों के साथ धोखा धडी की है
लोगों ने बताया कि शम्भुनाथ योगी पुस्तकालय अध्यक्ष की नौकरी हासिल करके सेवा निवृत्त भी हो चुका है
इसी तरह गोपाल नाथ योगी पशुधन सहायक ग्राम पंचायत बोरेला मे कार्यरत हैं, त्रिलोकी नाथ योगी पीएनबी हास्पिटल बीकानेर मे कार्यरत हैं, निर्मला कुमारी जोगी कृषि पर्यवेक्षक पद ग्राम पंचायत परासोली मे कार्यरत हैं, डां. पारसी कुमारी जो राजसमंद हास्पिटल में कार्यरत हैं, कमला जोगी पंचायत सहायक चाखेड (मांडल) मे कार्यरत हैं।
इन सभी लोगों की शिकायत मोहनलाल पिता रामलाल बलाई निवासी बाजून्दा ने दिनांक 13.01.2021 को उपखण्ड अधिकारी बदनोर की थी उक्त प्रकरण की जांच के पश्चात एक जिला स्तर पर एक कमेटी का गठन किया गया था कमेटी ने राजस्व रिकार्ड एवं भू अभिलेख के निरीक्षण एव मनन के पश्चात भवानी शंकर पिता शंभूलाल जोगी के जाति प्रमाण पत्र क्रमांक विविध 2001/676 को दिनांक 21.07.2021को जिला कलेक्टर भीलवाड़ा ने खारिज कर दिया था
इसी आदेश को आधार बनाकर लोगों ने मांग की है कि जितने भी रावल नाम जो जाति प्रमाण बने हुए उसको खारिज करके नौकरी लगे सभी लोगों के खिलाफ अपराधिक मुकदमा दर्ज करके राजकीय सेवा बर्खास्त करने की मांग की।