जिम्मेदारों की अनदेखी और लापरवाही के चलते रोजाना व्यर्थ में बह रहा चंबल का पानी

Mar 17, 2021 - 00:34
 0
जिम्मेदारों की अनदेखी और लापरवाही के चलते रोजाना व्यर्थ में बह रहा चंबल का पानी
फोटो ड़ीग के गॉव अऊ मे पीएसपी से व्यर्थ में बहता चंबल का पानी

डीग  (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) डीग उप खड़ में खारे पानी की समस्या के चलते पीने के पानी किल्लत को दूर करने के लिए जहाँ एक ओर राज्य सरकार  चंबल जल परियोजना के माध्यम से करोड़ो रूपये खर्च कर लोगों को पीने का मीठा पानी उपलब्ध करा लोगों को राहत देने का प्रयास कर रही है वहीं दूसरी ओर डीग के ग्रामीण इलाकों में परियोजना के तहत लगाए गए पीएसपी से  प्रति दिन  हजारों लीटर पीने का पानी चंबल के अधिकारियों की लापरवाही के कारण नालियों में व्यर्थ बह रहा है । स्थानीय  ग्रामीणों द्वारा चंबल के अधिकारियों व प्रशासन को लगातार शिकायत  किए जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है और प्रतिदिन व्यर्थ बहते पानी की स्थिति यथावत बनी हुई है । ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम स्तर पर बनाई गई ग्राम जल समिति की मनमानी और चंबल के अधिकारियों की मिलीभगत से राज्य सरकार की योजना के विरुद्ध प्रभावशाली लोगों के लिए व्यक्तिगत रूप से पीएसपी लगवा दी गई हैं। जिसके चलते सरकार की योजना अंतर्गत मिलने वाले चम्बल के पानी से आम लोग वंचित हो रहे हैं । वहीं प्रभावशाली लोगों की दबंगई का आलम यह है कि वह  पीएसपी के नल में पाईप डालकर  अपने घरों में पानी भर रहे हैं जबकि सरकारी योजना और सर्वे के अनुसार एक पीएसपी पर सरकार के मापदंड के मुताबिक 120 लोगों को पानी मिलने का प्रावधान निर्धारित है ।ग्राम स्तरीय बनाई गई ग्राम जल समिति में वार्ड पंच सदस्य एवं सरपंच को अध्यक्ष बनाया गया है वह सरकार के नियमों को ताक पर रख मनमानी ढंग से चंबल के पानी का दुरुपयोग कर रहे हैं जिसके चलते लोगो मे असंतोष है औऱ चंबल के पानी को लेकर आये दिन लोगों में झगड़े होने की खबरें भी मिल रही हैं । ग्रामीणों का कहना है कि उपखंड स्तरीय चंबल प्रोजेक्ट अधिकारियों को शिकायत की जाती है तो अधिकारी ग्राम जल समिति और सरपंचों के अधिकार क्षेत्र का हवाला देकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेते हैं । वहीं चंबल के पानी के मामले में ग्राम जल समिति व चंबल प्रोजेक्ट अधिकारियों की शिकायत पर उपखंड स्तरीय प्रशासनिक  अधिकारी भी चुप्पी साधे बैठे हैं ।  ग्रामीणों ने  जिला कलेक्टर को ज्ञापन भेज कर चंबल परियोजना के अधिकारियों की अनदेखी और ग्राम जल समिति द्वारा चहेतों के घरों पर लगाई गई पीएसपीयो  व पाईप लाईन डलवाने  जाने की अनियमितताओं की पुनः निष्पक्ष जाँच करवाने और उचित स्थानों पर सार्वजनिक रूप से पीएसपी लगवाने की माँग की है ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................