कर्फ्यू के चलते बाजार पसरा सन्नाटा, मोहल्लों में चोरी छिपे मिल रहा जरूरी सामान
लक्ष्मणगढ़ (अलवर, राजस्थान/ गिर्राज सौलंकी) कोरोना संक्रमण से जिले में बाजार बंद इन दिनों व्यापार पर असर डाल रहा है। वीकएंड कर्फ्यू के कारण शनिवार को बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। सामान्य दिनों में कस्बे का मुख्य बाजार सार्वजनिक पुस्तकालय केआस पास सुबह ग्यारह बजे तक खरीदारों की भीड़ से अटा रहता है। लेकिन शनिवार को अलग नजारा था। मुख्य बाजार में पूरी तरह सन्नाटा था। एक-दो दुकानों के आगे दुकानदार बैठे थे लेकिन ग्राहकों का टोटा नजर आ रहा था।
वीकएंड कर्फ्यू के दौरान वैसे तो जरूरत की चीजों की दुकानें बंद थी। लेकिन दैनिक जरूरतों के लिए लोगों ने बीड़ी सिगरेट गुटका तंबाकू के लिए मित्रों और परिचितों का सहयोग लिया। किसी ने दुकानदार से फोन पर संपर्क साधकर जरूरत पूरी की तो किसी ने घरों में बनी दुकानों का लाभ उठाया । एरिया में कई ऐसी दुकानें हैं जो घरों के बाहर बनी हैं, ऐसे में लोगों ने घरों से ही ग्राहकों की जरूरत पूरी की।
वीकएंड कर्फ्यू के दौरान दूध डेयरी को छूट होने के कारण लोगों ने यहां दूध के साथ घी, पनीर, आदि की जमकर खरीदारी की। इसके अलावा सब्जियों और मेडिकल की दुकानें जरूर खुली मिली।
मुख्य बाजार में तो सन्नाटा था ही इसके अलावा कई व्यापारिक प्रमुख इलाके भी सूने थे। कस्बे के मुख्य बाजार के आसापास सामान्य दिनों में व्यावसायिक गतिविधियां खूब होती है। लेकिन शनिवार को दुकानदारों ने दुकानें नहीं खाेली।