बढ़ती महंगाई ने आम जनता की तोड़ी कमर : कान्तीप्रसाद मीणा
थानागाजी (अलवर, राजस्थान) केन्द्र सरकार द्वारा लगातार बढ़ाई जा रही महंगाई के विरोध में एवं जनविरोधी नीतियों व पेट्रोल डीजल , रसोई गैस के बढ़ते दामों के विरोध में थानागाजी विधायक कान्ती प्रसाद मीणा के नेतृत्व में थानागाजी के भरतराम एंड कंपनी पेट्रोल पम्प पर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया । धरने को सम्बोधित करते हुए विधायक कान्ती प्रसाद मीणा ने कहा की केन्द्र सरकार के इस दूसरे कार्यकाल में बेहताशा महंगाई बढ़ी है जिसका सीधा सीधा मध्यम वर्ग पर अधिक प्रभाव पड़ा है । आम जनता से जुड़े हर सामान की रेट आज आसमान को छू रही है । एक सामान्य परिवार के व्यक्ति आज अपना जीवनयापन नही कर सकता । केन्द्र सरकार ने विभिन्न योजनाएं चलाकर घर घर मे गैस सिलेंडर बाट कर लोगो को उसका आदि बना दिया और अब गैस सिलेंडर की रेत 950 रुपये कर दी है और साथ ही गैस सिलेंडर पर दी जाने वाली सब्सिडी भी बंद कर दी है । पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा प्रतिदिन डीजल पेट्रोल के दामों में वृद्धि की जा रही है , जिस पर केन्द्र सरकार किसी प्रकार का नियंत्रण नही कर रही है , जिसकी वजह से आज डीजल पेट्रोल के दाम 100 के पार हो गए है । केन्द्र सरकार को आमजन का ध्यान रखते हुए कम से कम दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुओं के दामों पर नियंत्रण रखना चाहिए और आमजन उनको खरीद सके , ऐसे दाम तय करने चाहिए । धरना स्थल पर आयोजित सभा को प्रतापगढ़ सरपंच कप्तान सिंह , नगरपालिका थानागाज़ी चेयरमैन चौथमल सैनी , गढ़बसई सरपंच रामेश्वर दयाल यादव , झिरी सरपंच रामस्वरूप कोली , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जगदीश बलाई , पार्षद भूपेन्द्र सैनी , उपचेयरमैन पति राजेश शर्मा , मालूताना सरपंच श्याम सिंह , भुडियावास सरपंच हरिप्रसाद वर्मा , पार्षद सुरेश शर्मा , पार्षद पुष्पेन्द्र सैनी सहित अनेक सरपंचों ने भी सम्बोधित किया ।
सांकेतिक धरना प्रदर्शन के बाद धरना स्थल से एसडीएम कार्यालय तक विधायक कान्ती प्रसाद के नेतृत्व में रैली निकाली गई । कार्यकर्ताओं के हाथों में महंगाई से जुड़े हुए नारे लिखी हुई तख्तियां थी । केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता रैली के रुप में एसडीएम कार्यालय पहुँचे एवं वहां पहुंच कर महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा । सभा मे मंच संचालन कार्यकर्ता उपेन्द्र रावल ने किया । धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में पार्षद रमेश कुम्भावत , राजू बावड़ी वाला , पार्षद भागचन्द जैन , रामकिशन मीणा , पार्षद रोशन शर्मा , सियाराम शर्मा , हरिमोहन शर्मा , केदार शर्मा , बामनवास चौगान सरपंच मूलचन्द शर्मा , क्यारा सरपंच छोटेलाल मीणा , पिपलाई सरपंच विश्राम मीणा , रामस्वरूप सैनी सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।