साधु संतों ने अवैध खनन व ओवरलोडिंग पर रोक लगाये जाने की मांग को लेकर नायब तहसीलदार को सौपा ज्ञापन
डीग (भरतपुर, राजस्थान) डीग उपखंड में अवैध खनन माफियाओं द्वारा संरक्षित वन क्षेत्र में अवैध रास्ते बना कर बड़े पैमाने पर किये जा रहे अवैध खनन,ओवर लोडिंग,औऱ हरे पेड़ो की अंधाधुंद कटाई पर रोक लगाए जाने की मांग को लेकर के साधु-संतों ने बुधवार को आदि बद्री के महंत शिव राम दास के नेतृत्व में उप जिला कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार मदनसिंह को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में कहा गया है कि डीग उपखंड के संरक्षित वन क्षेत्र में खनन माफिया द्वारा पुलिस वन एवं खनिज विभाग की सांठगांठ से बड़े पैमाने पर अवैध खनन ओवरलोडिंग और हरे हरे पौधों की अंधाधुंध कटाई की जा रही है लेकिन सब कुछ देख कर भी पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। जबकि इन मुद्दों को लेकर उप खंड के गांव पसोपा में संत समाज एवं ग्रामीणों द्धारा माह जनवरी से लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है । ब्रज के प्रसिद्ध संत हरि बोल बाबा ने इन मुद्दों पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने पर आत्मदाह किए जाने की चेतावनी दी है। इस मौके पर भूरा बाबा, आनंद विहार दास,कोको राम, मुकेश शर्मा सहित अन्य साधु संत औऱ ग्रामीण मौजूद थे।