किसानों आंदोलन के चलते वाहनों को डाईवर्ट करने से दिल्ली जयपुर हाई-वे पर लगा लम्बा जाम
बहरोड़ (अलवर,राजस्थान/योगेश शर्मा) किसानों आंदोलन के चलते शाहजहाॅपुर बोर्डर पर धरने पर बैठे किसानों की वजह से जयपुर दिल्ली हाईवे से पुलिस ने वाहनों को अलवर रोड़ की ओर डायवर्ट करना शुरू कर दिया। जिससे हाईवे पर लगभग चार किलोमीटर तक जाम की स्थिति बनी रही। जानकारी के अनुसार शाहजहाॅपुर बोर्डर पर धरने के चलते अब वाहन लिंक सड़क मार्गो से आवागमन कर रहे थे। दो दिन पहले हुई बरसात और भारी वाहनों के आवागमन से लिंक रोड़ क्षतिग्रस्त हो गया।
जिसके चलते वाहनों को बोर्डर से पहले बहरोड़ चैराहे पर अलवर रोड़ पर डायवर्ट कर दिया। वाहनों को डायवर्ट करने से दिल्ली जयपुर हाई-वे पर लगभग चार किलोमीटर लंबा जाम लग गया। वाहन चालकों का कहना है कि एनएच 48 के बीच बैठे किसानों से ट्रांसपोर्टर और आमजन परेशान हैं। अलवर रोड़ काफी संख्या में भारी वाहनों के निकलने से बर्डोद के पास स्टेट हाई-वे पर गड्डा बन गया। बढ़ते पेट्रोल-डीजल की कीमतों के साथ-साथ जाम की मार, आखिर कब सुधरेंगे बिगड़े वाहनों के संचालन के हालत।