देशहित की सोच के कारण भारतीय मजदूर संघ बना देश का नंबर वन संगठन- बहेड़िया
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भारतीय मजदूर संघ का 19 वा जिला अधिवेशन हरी सेवा आश्रम भीलवाड़ा में संपन्न हुआ अधिवेशन में मुख्य अतिथि भीलवाड़ा सांसद सुभाष चंद्र बहेडिया थे, इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय मजदूर संघ देशहित की सोच के कारण आज भारत में नंबर वन संगठन बना हुआ है, और भी कई संगठन है जिनकी सोच देशहित की ना होने के कारण पिछड़ गए हैं उन्होंने कहा कि वर्तमान में केंद्र सरकार मजदूरों के लिए काम कर रही है वह अभी श्रमिकों के लिए नए प्रावधान लेकर आ रही है इन प्रावधानों में अगर कोई प्रावधान मजदूर विरोधी हैं तो मुझे बताएं मैं इनको संसद की स्थाई समिति में रखने का प्रयास करूंगा जिला मंत्री शैलेंद्र सिंह राठौड़ ने प्रतिवेदन रखा और 2 वर्ष में किए गए कार्यों के बारे में बताया ,तथा हिसाब का ब्यौरा सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत करा ,अधिवेशन में मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ श्रमिक नेता प्रभाष चौधरी ने कहा कि वर्तमान में भवन निर्माण मजदूरों व थड़ी ठेला मजदूरों की ओर सरकारों को ध्यान देना चाहिए अधिवेशन मैं प्रदेश भारतीय मजदूर संघ के संभाग संगठन मंत्री धर्म पारवनी प्रदेश मंत्री लखन सिंह गुर्जर राधा शर्मा ने भी संबोधित किया संगठन के जिलाअध्यक्ष दिनेश कोठारी ने कहा कि जिला भीलवाड़ा को संगठनात्मक रूप से और मजबूत बनाएंगे
अधिवेशन के दूसरे सत्र में निर्वाचन अधिकारी लखन सिंह गुर्जर ने नई कार्यकारिणी की घोषणा की व संरक्षक दिनेश कोठारी, जुम्मा काठात जिला अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह राठौड़ उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह कैलाश बलाई जिला मंत्री पंकज व्यास सह मंत्री रजनी शक्तावत, केदार वैष्णव संगठन मंत्री शिव कुमार गारू कोषाध्यक्ष लोकेश जोशी प्रचार मंत्री छोटी जीनगर कार्यालय मंत्री गौरव जैन सदस्य बालमुकुंद उपाध्याय रामेश्वर डीडवानिया सत्यनारायण शर्मा उमेश शर्मा जमुना लाल रेगर मंजू सुवालका तुलसीराम लोहार भैरू सिंह चुंडावत संतोष कंवर वह रेनू व्यास बनाए गए अधिवेशन के दौरान पुराने कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया अधिवेशन में सुशीला जोशी अरुण छिपा नरेश जोशी बालू सिंह जगदीश वैष्णव बिट्टू सिलावट सीता सोनी शकुंतला श्रंगी हुकम सिंह सुजीत कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे