राष्ट्रीय मानवाधिकार एंड एंटी करप्शन मिशन चित्तौड़गढ़ शाखा का स्नेह मिलन कार्यक्रम हुआ आयोजित
चितौडगढ (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) राष्ट्रीय मानवाधिकार एंड एंटी करप्शन मिशन के प्रदेश चेयरमैन सीपी आर्य के निर्देशानुसार जिला चित्तौड़गढ़ शाखा द्वारा स्नेह मिलन समारोह का आयोजन शहर के स्थानीय होटल में किया गया मिलन समारोह में अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया। कार्यक्रम में जिले व राजस्थान स्तर पर भ्रष्टाचार खिलाफ आंदोलन छेड़ने और निर्धन लोगों को अधिकार दिलाने का आह्वान किया । संगठन के यूथ प्रदेश महासचिव व अजमेर संभाग प्रभारी पवन बावरी ने कहा कि नव युवकों को जागरूक होने की जरूरत है वर्तमान काल में निर्धन लोगों की सहायता करना और संगठन के प्रति आम लोगों तक इसका प्रचार प्रसार करना ही संगठन का प्रमुख उद्देश्य है। राष्ट्र हित में कार्य करके आम लोगों के साथ जुडे रहना ही संगठन का कार्य है। जिला कार्यकारिणी द्वारा अपराधियों पर अंकुश लगाने में सामाजिक कार्यों में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले निंबाहेड़ा ब्लॉक के सहायक उप निरीक्षक सूरज कुमार का सम्मान किया गया। उप निरीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि अपराधियों को पकड़ने व भ्रष्टाचार मे लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे। यूथ जिलाध्यक्ष आशीष बैरागी ने आए अतिथियों का उद्बोधन से आभार व्यक्त किया और कहा कि जिले में कार्यकारिणी का बहुत जल्द विस्तार किया जाएगा जिसके तहत सामाजिक कुरीतियों को मिटाने के साथ- साथ करप्शन और भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाएंगे। राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। उदयपुर संभाग के सांस्कृतिक सचिव दिनेश व्यास ने अपनी कविताओं के माध्यम से युवाओं को जागरूक किया और नव युवकों को समाज के हित व राष्ट्रहित में कार्य करने का आह्वान किया। जिला महासचिव सुरेश शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संगठन के नियमों के अनुसार कार्य करने के लीये कहा । कार्यक्रम में नवल सब इंस्पेक्टर कोतवाली भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एसीबी सब इंस्पेक्टर श्यामलाल शर्मा ई एक्स पुलिस विभाग कन्हैया लाल शर्मा, लक्ष्मण वैष्णव मोहित वैष्णव राजेश जाट रविंद्र सिंह मौजूद रहे