मूसलाधार बरसात होने से खोह मनसा माता पहाड़ियों में चले झरने, एनिकट के जोहड़ों में आया पानी खेत हुए लबालब
बाघोली (झुंझुनु,राजस्थान/ लक्ष्मण सैनी) जहाज व खोह मनसा माता की पहाड़ियों में शुक्रवार सुबह को मूसलधार बरसात होने से पहाड़ियों में झरने चले। जहाज के जीतू, पवन वर्मा ,राहुल, रंणजीत ,विनोद आदि ने बताया कि सुबह 7:00 बजे से रिमझिम बरसात शुरू हुई उसके बाद एक घंटे मूसलधार बरसात हुई जिसमें हजारों फीट ऊंचाई की अरावली पहाड़ीयों का पानी उतर कर 100 फीट ऊंचाई पर से झरने कूदे। झरनो के पानी में लोगों ने स्नान कर खुशियां मनाई। यह पहली बरसात हुई है। खोह मनसा माता के संचालक रविंद्र शर्मा ने बताया कि सुबह अच्छी बरसात होने से पहाड़ियों का उतरकर कुंड भरे। मणकसास के रोशन लाल वर्मा कहा कि अच्छी बरसात होने से एनीकट ,बांध, जोहड़ों में पानी आया। जोधपुरा, बाघोली, पापड़ा, पचलंगी, रामनगर, सराय, कांकरिया, गुड़ा आदि गांवों में बरसात होने से पानी के खेत भर गए। बाघोली जीएसएस पर बिजली लाइन में फाल्ट आने पर कई घंटों बिजली बंद रही। जिससे मोबाइल चार्ज व अन्य कार्य नहीं हो सके।