विद्युत निगम ने बकायादारो के काटे कनैक्शन,उतारे चार ट्रांसफार्मर
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) घाटे से जुझ रहे विद्युत डिस्काॅम की ओर से चलाये गये बकाया राजस्व वसूली अभियान के तहत भी बकाया विद्युत राशि जमा नही कराने पर कई उपभोक्ताओ के ट्रांसफार्मर उतारे गऐ है। तो कई विद्युत उपभोक्ताओ के विद्युत कनैक्शन भी काटे गऐ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 11 महीने से बयाना उपखण्ड में राजस्व वसूली का काफी कम होने के कारण अब मार्च के अन्तिम महीने में विभागीय निर्देशो के तहत वसूली के लिऐ काफी मशक्कत करनी पड रही है।
इसी अभियान के तहत शनिवार को विद्युत निगम गावं मांगरैनखुर्द, ध्वजामोरोली,जसपुरा मोराली आदि गांवो में बकायादारो कनैक्शन काट कर 4 ट्रांसफार्मर उतारे गऐ। गांव महरावर, अडडा, खूटखेडा, मदनपुर, धाधरैन,गांजीपुर, पीर्परा, नदीगावं, गुर्दानदी व बरखेडा व बडौदा, जसौरो, कोडयापुरा, थानाडांग धुनैनी सहायपुर कोट आदि गांवो में भी राजस्व वसूली के दौरान कार्यवाही बकाया राशि जमा नही कराने जाने वाले उपभोक्ताओ के विद्युत कनैक्शन काटकर विद्युत आपूर्ति बन्द की गई है।