विश्व दंत रोग व मुख रोग सप्ताह पर लोगो को किया जागरूक
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) विश्व दंत रोग व मुख रोग सप्ताह के अवसर पर शनिवार को बयाना के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में एक दिवसीय शिविर का आयोजन कर अस्पताल में आऐ लोगो को दंत रोग व मुख रोगो के उत्पन्न होने के कारणो व उन्हे रोकने और निदान के उपायो की जानकारी दी गई। इस अवसर पर दंत रोग विशेषज्ञ डा0जसबंत धाकड एवं स्वास्थ्य सहायक विकासशर्मा ने बताया कि दांतो व मुख के अन्दर की बपचन से ही नियमित रूप से साफ सफाई रखी जाऐ व संक्रमण का ध्यान रखा जाऐ तो कई बीमारियो से बच कर रहा जा सकता है। उन्होने लोगो को दंत व मुख रोग उत्पन्न होने के कारणो व लक्षणो और उनके निदान के उपायो की भी जानकारी देते हुऐ जागरूक किया। और बताया कि यह शिविर अलग अलग स्थानो पर 26 मार्च तक लगाऐ जाऐगे।