जंगल में ईधन लेने गई महिलाओ व बेर तोडते बच्चो पर मधुमक्खीयो ने किया हमला,पांच घायल, दो भरतपुर रैफर
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना के भीमनगर पेहरिया गांव में शनिवार को जंगल में लकडी लेने गई महिला व बेर तोडते बच्चो पर मघुमक्खीयो ने अचानक हमला बोल दिया। मधुमक्खीयो के हमले से एक महिला व चार बच्चे गंम्भीर रूप से घायल हो गऐ। जिन्हें उपचार के लिऐ कस्बे के राजकीय अस्पताल में लाया गया। जहां उपचार के बाद एक महिला व एक बच्चे की हालत काबू में नही आने पर उन्हे जिला आरबीएम अस्पताल रैफर किया गया। प्राप्त जानारी के अनुसार कस्बे की भीमनगर निवासी महिला पूनम व चार अन्य बच्चे पहरिया के जंगलो में घरेलू ईधन इक्कटा कर रहे थे और बच्चे बेर तोड रहे थे कि अचानक इसी दौरान मघुमक्खीयो ने हमला बोल दिया। जिससे वह गंम्भीर रूप से घायल हो गऐ।