विद्युत निगम ने डीग कस्बे में पुराने मीटरों को हटाकर लगाए स्मार्ट मीटर
डीग / भरतपुर/ पदम जैन
डीग- 8 अक्टूबर विद्युत निगम द्वारा ड़ीग कस्बे में पुराने विद्युत मीटरों को बदलकर नए स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता शहर अमित भारद्वाज ने बताया है कि ड़ीग कस्बे में पुराने मीटरों को हटाकर नए स्मार्ट मीटर बदलने का कार्य निगम द्वारा जीनस पावर इन्फ्राट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है। उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा मीटर बदलने का काम 28 अगस्त 2021 से शुरू किया गया था। उन्होंने अब तक शहर में करीब 5 हजार पुराने मीटरों को बदलकर नए स्मार्ट मीटर लगा दिए हैं। भारद्वाज ने बताया कि ड़ीग शहर में कुल 8 हजार विद्युत उपभोक्ता है। जिनमें से बचे 3 हजार उपभोक्ताओं के भी जल्द स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। उन्होंने स्मार्ट मीटर की विशेषताओं के बारे में बताते हुए कहा कि यह मीटर पूरी तरह से इंटरनेट से कनेक्ट है। जिसकी रीडिंग स्वतः ही हमारे पास पहुंच जाती है जिसके आधार पर उपभोक्ता को बिल जारी किया जाएगा। यह मीटर पोस्टपेड है उपभोक्ता द्वारा समय पर बिल जमा नहीं कराने पर विद्युत सप्लाई बंद कर दी जाएगी साथ ही उन्होंने बताया कि पहले मीटर रीडर घर घर जाकर मीटर की रीडिंग लेता था अब मीटर रीडर के जाने की आवश्यकता नहीं होगी। मीटर की डिस्प्ले खराब होने या जलने पर अंतिम रीडिंग भी हमारे पास पहुंच जाएगी जिसके चलते उपभोक्ता को इन सारी परेशानियों से मुक्ति मिलेगी। वही दूसरी ओर नए लगे स्मार्ट मीटरों को लेकर उपभोक्ताओं की शिकायतें भी मिल रही है। उपभोक्ताओं का कहना है कि नए लगाए गए स्मार्ट मीटर पुराने मीटर के मुकाबले ज्यादा रीडिंग बना रहे हैं। इन शिकायतों को लेकर कनिष्ठ अभियंता भारद्वाज का कहना है कि यह सब महज उपभोक्ताओं का भ्रम है ऐसा कुछ भी नहीं है।