उपखंड कार्यालय में दिनभर रहा गहमा गहमी का माहोल, प्रमुख पार्टियों ने की अपने उम्मीदवारों की घोषणा
कोटकासिम (अलवर, राजस्थान/ संजय बागडी) पंचायती राज चुनावों के नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को 80 नए फार्म भरे गए। अब चुनावी बिसात बिछने लगी है। इसके साथ साथ ही अब लोग चुनावी रंग में रंगे नजर आ रहे हैं और गाड़ियों पर झंडे और पोस्टर लगना शुरू हो गए है। हर प्रत्याशी अपने पक्ष में वोटरों को करने में लग गया है। नामांकन प्रक्रिया के दौर में शुक्रवार को 80 फार्म नए आए और पूर्व में गुरुवार को कोटकासिम उपखंड में पंचायत समिति सदस्य के चुनाव हेतु प्रत्याशी के रूप में 16 सदस्यों के 22 फार्म जमा किए गए थे एक सदस्य की तरफ से दो फार्म बुधवार को ही जमा करा दिए गए थे।
अब कुल फार्मों की संख्या 104 हो गई है जिसमे सभी पार्टियों सहित निर्दलीय उम्मीदवार भी शामिल हैं। संभावना है की अभी फार्म वापसी का समय भी दिया जाएगा। इसके बाद ही चुनावी मैदान में प्रत्याशियों की स्थिती स्पष्ट हो पाएगी।
- यह है कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी
कोटकासिम पंचायत समिति के 15 वार्डों में से वार्ड 1 से भतेरी उर्फ ममता,2 से राकेश कुमार,3 से रेखा सैनी,4 से संता देवी,5 से रोशनी,6 से पूनम, 7 से रेशम,8 से रविंद्र,9 से मधु,10 से कुलदीप कुमार,11 से शेरसिंह,12 से वकीला,13 से संजय कुमार,15 से अमिता को कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवार घोषित कर चुनाव मैदान में उतारा है। वार्ड14 से पार्टी ने अभी अपना प्रत्यासी घोषित नही किया है।
- यह है भाजपा से प्रत्याशी
कोटकासिम प.स. से एमपीएस पद हेतु वार्ड 1 से मीनाक्षी देवी,2 से अरुण लाल, 3 से शीला चौधरी,4 से मेवा देवी,5 से सरोज राजपूत,6 से प्रवीण यादव,7 से उषा जाटव, 8 से नरेश चौधरी,9 से हनुमान गुर्जर,10 से निर्मला देवी,11से सुधीर मेघवाल, 12 से सोनम बाई, 13 से सुशीला देवी,14 से ओमवती,15 से डॉ. सुंदर सिंह को भाजपा ने अपने उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा है। अन्य पार्टियों ने भी कुछ वार्डों से अपने प्रत्यासी खड़े किए है,बाकी निर्दलीय भी मैदान में डटे हुए हैं।