नवरात्र में देवी मां की विशेष पूजा से मिलती है सिद्धि और दूर होते हैं असाध्य दुख- गुरुदेव भास्कर
कोटकासिम (अलवर, राजस्थान/ संजय बागडी) पवित्र मनन दीप द्वारा शुक्रवार को कोटकासिम में सत्संग प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रवचन करते हुए गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने कहा कि नवरात्र के दौरान माता की विशिष्ट दया की बरसात भक्तों पर होती है।
मां आदिशक्ति की पूजा से विशिष्ट फल की होती है प्राप्ति
नवरात्रों के दौरान आदिशक्ति मां की विशेष पूजा से असाध्य कष्ट दूर होते हैं और सिद्धि मिलती है। आगे उन्होंने कहा की जो लोग स्त्रियों की इज्जत करते हैं, इन दिनों में मांसाहार और नशा नहीं करते, संत की तरह जीवन बिताते हैं, व्रत उपवास करते हैं तथा पूजा पाठ करते हैं, ऐसे लोगों को मां का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है। और ध्यान करने से सिद्धि मिलती है। वहीं उन्होंने यह भी कहा की जो लोग लड़के और लड़की में भेदभाव करते हैं,स्त्रियों की इज्जत नहीं करते ऐसे लोगों को मां दुर्गा की दया कभी प्राप्त नहीं होती।आगे उन्होंने कहा इन दिनों में मां के मंत्र जाप से और दुर्गा सप्तशती के पाठ से जीवन में सुख समृद्धि और सौभाग्य आता है इस दौरान सत्संग परिवार के सदस्य और ग्रामीण मौजूद रहे।