अलसीसर में विद्युत विभाग की टीम ने पकड़ी बिजली की बड़ी चोरी
झुंझुनू (राजस्थान/ अरुण मुंड) मलसीसर- अलसीसर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गोखरी के गाँव बालू की ढाणी में विधुत विभाग की टीम ने गुरुवार को बिजली की बड़ी चोरी पकड़ी है। अधीक्षण अभियंता सतर्कता अजमेर डिस्कॉम के निर्देश पर सहायक अभियंता सतर्कता ग्रामीण सीकर हरिराम मूंड, सहायक अभियंता सतर्कता दातारामगढ़ एन के वर्मा, विधुत चोरी निरोधक पुलिस थानाधिकारी सीकर के नेतृत्व में मलसीसर के नजदीक बालू की ढाणी में विधुत चोरो के खिलाफ छापेमारी की कार्यवाही की गई ।
अधीक्षण अभियंता बीएस शेखावत ने बताया कि विजेंद्र खीचड़ उर्फ टिलिया के आवास पर विधुत चोरी पकड़ी गई तथा उसके पिता रंजीत खीचड़ पुत्र बालूराम खीचड़ के नाम से सतर्कता जांच प्रतिवेदन भरे गये। उक्त परिसर में सात एयर कंडीशनर लगे हुए पाये गए ।उक्त उपभोक्ता पर वीसीआर राशि एक लाख बारह हजार रुपये का जुर्माना ठोका गया। उपभोक्ता के खाते की जांच करने पर पाया गया कि उपभोक्ता के द्वारा मासिक 13 यूनिट पठन का भुगतान किया जा रहा है। खाते के अध्ययन से साफ जाहिर हो रहा है कि उपभोक्ता की ओर से काफी वर्षो से चोरी की जा रही है। जांच दल ने पुलिस जाब्ते के साथ ट्रांसफॉर्मर उठाने की कार्यवाही की गई। विभाग की ओर से जुर्माना राशि वसूलने व कानूनी कार्यवाही अमल में लाने की कार्यवाही की जाएगी ।