विद्युत विभाग सतर्कता दल ने कार्यवाही करते हुए बिजली चोरों पर 24 लाख रुपए का लगाया जुर्माना
अलवर,राजस्थान
किशनगढ़बास। जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की सतर्कता टीम ने बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ छापामार कार्रवाई करते हुए 24 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। जयपुर डिस्कॉम किशनगढ़बास के सहायक अभियंता दिनेश भडाणा ने बताया कि विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता सुधीर पांडेय के नेतृत्व में बिजली चोरों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए क्षेत्र के गांव जाजोरबास, कारोली, दोहड़ा, चिकाणी, घासोली आदि में सुबह 3 बजे से छापामार कार्यवाही में अवैध रूप से निर्मित 12 ट्रांसफार्मर जप्त किये तथा विद्युत अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में कार्यवाही की गई , साथ ही विद्युत चोरी करने वालों पर 24 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
कार्यवाही के दौरान बहरोड़ सहायक अभियंता नवीन यादव, सहायक अभियंता सतर्कता किशनगढ़ बास हेमंत मीणा, सहायक अभियंता दिनेश भडाणा, सहायक अभियंता खैरथल साथ ही बहरोड़, किशनगढ़बास, खैरथल, सदर थाना पुलिस का सतर्कता दल मौजूद रहा। सहायक अभियंता दिनेश भडाणा ने बताया कि आगे भी लगातार बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की जावेगी।
- गोल्डी कुमार की रिपोर्ट