पंचायत सहायको व निजी शिक्षको ने सौपे ज्ञापन
बयाना भरतपुर
बयाना,14 अक्टूबर। पंचायत सहायक संघ व निजी शिक्षक संघ की ओर से बुधवार को उपखण्ड अधिकारी सुनील आर्य को दो अलग अलग ज्ञापन सौंपकर उनकी समस्याओ का निदान व मांगो को मन्जूर कराये जाने की मांग की। ज्ञापन में पंचायत सहायको ने बताया है कि वह कई बर्षाे से राज्य सरकार की योजना के तहत संविदा पर काम करते हुऐ सरकार की विभिन्न महत्वाकांशी व कल्याणकारी योजनाओ को सफल बनाने के लिऐ कडी महनत के साथ अल्प वेतन पर काम कर रहे है, किन्तु अब मंहगाई के दौर में परिवार के पालन पोषण व अवाश्यकताओ की पूर्ति करना मुश्किल हो गया है। ज्ञापन में पंचायत सहायको को नियमित कराये जाने की मांग की गई है। इसी प्रकार निजी शिक्षक संघ ने ज्ञापन सौंपकर बताया है कि कौरोना संकट की घडी में 7 माह से बन्द पडे निजी स्कूलो व कोंचिग सेन्टरो के भी बन्द होने से वह बेरोजगार हो गये है। अब उनके सामने आर्थिक संकट के साथ ही उनके उपर कर्ज भी बढ रहा है। और बेरोजगारी का सामना करना पड रहा है। ज्ञापन में निजी शिक्षको को असंगठित क्षेत्र के मजदूरो की भांति आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने और निजी स्कूलो व कोचिंग सेन्टरो को खुलवाये जाने की मांग की है।
बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट,,,