अवैध रूप निर्मित ट्रांसफॉर्मर लगाकर कर रहे विद्युत चोरी, विभाग लगाई 7 लाख की पेन्लटी
अलवर,राजस्थान / योगेश चन्द
रामगढ़ l नौगांवा क्षेत्र के गांव हाजीपुर व खोहरी ऐसे कई दर्जनों गांवों में से शिकायत थी कि गांव के लोग अवैध ट्रांसफार्मर (डिब्बे) लगाकर बिजली की चोरी करते हैं l जिस कारण एक फेस पर लोड बढ़ने के कारण लाइट सुचारू रूप से नहीं चल रही है l बार-बार लाइट जाने की परेशानी सामना करना पड़ रहा था l ग्रामीणों की शिकायत पर अधिशाषी अभियंता द्वारा मौखिक रूप से उन गांवों की जांच कराई गई जांच में सत्यापन के बाद संज्ञान लेते हुए मुख्यालय तथा अधीक्षक अभियंता राज सिंह यादव के निर्देशानुसार कार्रवाई करते रामगढ़ अधिशासी अभियंता बीएल बड़ोदिया के नेतृत्व में टीम गठित कर बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गांव हाजीपुर व खोहर में छापा मारा जिसमें 4 अवैध रूप से निर्मित ट्रांसफार्मर (डिब्बे )को जप्त किया विद्युत अधिनियम की विभिन्न धाराओं में कार्रवाई करते हुए लगभग 6.95 लाख का जुर्माना लगाया l
अधिशासी अभियंता ने बताया कि आगे भी चोरी पकड़ने की कार्रवाई जारी रहेगी l इस मौके पर दल में अधिशासी अभियंता कनिष्ठ अभियंता सहायक अभियंता (सतर्कता) व नौगांवा थाने के पुलिस स्टाफ मौजूद रहे l