कर्मचारियों ने अर्द्धरात्रि तक पेयजल राइजिंग लाइन को किया दुरूस्त तो सुबह लोगों को मिला पानी
अलवर जिले के बर्डोद कस्बे के लाडखानी मौहल्ला में गत कई सप्ताह से पेयजल नहीं आने की अधिकारियों को शिकायत करने पर जलदाय विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर स्थानीय कर्मचारियों ने क्षेत्र का दौरा कर वास्तविक स्थिति जानी। तो लाडखानी मौहल्ला की मुख्य चौपाल पर पेयजल राइजिंग लाइन में बरगद के पेड़ की जड़ जमा हो जाने से पेयजल राइजिंग लाइन रूक जाने का पता चला तो कर्मचारियों ने तत्काल ही शनिवार को अर्द्धरात्रि तक राइजिंग लाइन से बरगद के पेड़ की करीब दस बारह फुट की जड़ निकाल कर राइजिंग लाइन को दुरुस्त किया। रविवार की सुबह लोगों को पेयजल मिल जाने से मौहल्ले वासी खुश नजर आए। वहीं शनिवार को बावड़ी की तरफ से भैरू जाट जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित धौबीगट्टा मौहल्ले में पानी किल्लत से परेशान लोगों ने पत्थर लगाकर मार्ग को अवरूद्ध कर दिया था। इस संदर्भ में रविवार के अंक में खबर प्रकाशित करने के बाद सुबह पहुंचे जलदाय विभाग के कर्मचारियों ए़ंव स्थानीय जनप्रतिनिधि के आश्वासन के बाद अवरूद्ध मार्ग से पत्थर हटवाकर मार्ग को खोला गया। इस दौरान जलदाय विभाग के रामशरण, दीपचंद वर्मा, धर्मवीर, पतराम कसाना, हरदान सिंह मौजूद रहे।