शिव गोरक्ष धाम गोवंश हॉस्पिटल फाउंडेशन द्वारा की गई बीमार गौवंशो की सेवा
राहगीरों के लिए मीठे पानी की छबील लगा पिलाया मीठा शरबत
कोटकासिम (अलवर, राजस्थान/ संजय बागड़ी( शिव गौरक्ष धाम गोवंश हॉस्पिटल फाउंडेशन कोटकासिम द्वारा गुरुदेव भास्कर भारद्वाज के पावन सानिध्य में बीमार गोवंश का चिकित्सकों और गौशाला की टीम द्वारा उपचार कराया गया। तथा गौ माता की पूजा अर्चना कर उनको गुड़ और चारा भी खिलाया गया। गौसेवा कार्यक्रम के पश्चात आते जाते हुए राहगीरों को मीठा शरबत भी पिलाया गया। इस पावन अवसर पर गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने कहा की गौ माता की सेवा हमारा धर्म भी है और हमारा कर्तव्य भी है। गौ माता की सेवा से एक ओर हमारे रोग, दोष, कष्ट दूर होते हैं तो वहीं दूसरी ओर हम प्रभु पथ पर बढ़ने लगते हैं। गर्मियों में लोगों को मीठा जल पिलाना व जल सेवा करना अपने आप में बहुत बड़ा पुण्य का कार्य है।
शिव गोरक्ष धाम गोवंश हॉस्पिटल फाउंडेशन कोटकासिम गौशाला के संचालक विजयपाल योगी ने कहा कि हमसे जितना हो सकेगा, हमेशा गौ माता की सेवा करते रहेंगे, और गौ माता के आशीर्वाद से जीवन में सभी कार्य करेंगे। आगे उन्होंने कहा कि आज गौ माता और नर सेवा करके हमें बहुत आनंद मिल रहा है और आगे भी समय-समय पर हम इसी तरह की सेवा करते रहेंगे।
इस मौके पर गुरुदेव भास्कर भारद्वाज, गौशाला संस्थापक विजय पाल योगी, नरेस प्रधान, महासचिव राकेश शर्मा, कोशाध्यक्ष मोनू कुमार, उपाध्यक्ष प्रताप सिंह, नूतन भूषण, डॉ. अभिषेक राजपूत , चिकित्सक सहायक प्रमोद कुमार, गौशाला संयोजक पवन सोनी, पवन उर्फ गोली प्रजापत, कालुराजा, पवन योगी, सतपाल नागर आदि लोग मौजूद रहे।