लक्ष्मणगढ़ कस्बे के नहर-नालो व किले की खाई सहित बांध पर अतिक्रमण, गंदे पानी से सड़के जलमग्न
लक्ष्मणगढ़ गंदी नाली का पानी दुकानों और मकानों में भी कर गया प्रवेश कस्बे में महामारी फैलने का अंदेशा
लक्ष्मणगढ़ (अलवर,राजस्थान/गिर्राज प्रसाद सोलंकी) लक्ष्मणगढ़ स्थानीय कस्बे में नालो का गंदा पानी निकासी के मार्ग अवरुद्ध होने से लक्ष्मणगढ़ मालाखेड़ा स्टेट हाईवे पर पुराने हॉस्पिटल के पीछे हल्की ही बारिश में सड़क पर पानी भर जाने से पिछले काफी समय से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । नाले अवरुद्ध हुए पड़े हैं एवं आगे पानी निकासी के मार्ग भी अतिक्रमण के कारण रुकने से आम सड़क पर पानी बहता रहता है। इधर बस स्टैंड के निकट मोदी पेट्रोल पंप के सामने भी इसी तरह पानी बहता रहता है पानी निकासी के मार्ग अतिक्रमण से रुके पड़े हैं। गंदे नालों का पानी यहां किले की खाई में जाकर एकत्रित होता था लेकिन जगह-जगह पक्का निर्माण अतिक्रमणकारियों द्वारा करने से यह समस्या बनी हुई है । कस्बे में सार्वजनिक निर्माण विभाग के पक्के नालों के ऊपर व्यवसायिक दुकानें बना डाली स्थानीय प्रशासन का पूर्व में कई मर्तबा ध्यान आकर्षित करा दिया गया है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने से यह समस्या बरसात के दिनों में विकट परेशानी का सबब बन रही है । पर यहां प्रशासनिक अधिकारी टाइमपास करने या फिर जेब गर्म करने आते हैं आमजन के हित में करने के कार्य को टालम टोल करते नजर आते हैं।क्षेत्रीय विधायक जोहरी लाल मीणा के द्वारा घाट कैनाल नहर के पानी को लक्ष्मणगढ़ बांध में लाने की कवायद जारी है। करोड़ों का बजट भी लगा। बांध में पानी निकासी मार्ग पर अतिक्रमण निर्माण कर रोड़ा बने हैं
एक और संपूर्ण लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र में जल का संकट मंडरा रहा है। जंगल में पानी का जल स्तर नीचे पहुंच गया है । इससे किसान लोगों को फसल के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विधायक द्वारा लक्ष्मणगढ़ कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में घाट कैनाल के पानी को लाने की पुरजोर कोशिश के बावजूद लोगों ने पक्का निर्माण कर जगह-जगह बांध क्षेत्र को अतिक्रमण कर पानी निकासी के मार्ग को अवरुद्ध कर दिया है। बांध नहीं भरने से जल स्तर ऊंचा नहीं हो सकता है । बांध निकासी मार्ग पर अतिक्रमण जगह-जगह होने सेआने वाले समय में बांध नहीं भर सकेगा। पानी के संकट को लेकर राज्य सरकार बराबर चिंतित हैं। और जल संग्रहण विकास एवं भूल संरक्षण की समीक्षात्मक बार-बार अधिकारियों के बीच बैठक करते हुए प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही महत्वकांक्षी राजीव गांधी जल संचय योजना में कार्य को प्राथमिकता से करने की बात कही जा रही है । जिसका मुख्य उद्देश भू-जल स्तर में वृद्धि जल संरक्षण के ढांचे तैयार करना है। वर्षा जल संग्रहण से भूमि उपजाऊ भू जल स्तर बढ़ेगा। इस योजना को और गति देने के लिए हमारे राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ क्षेत्रीय विधायक जौहरी लाल मीणा के द्वारा भी अथक प्रयास चल रहे हैं।,क्षेत्र के अंदर लक्ष्मणगढ़ कस्बे में बांध की जल निकासी मार्ग को अतिक्रमण कर जगह जगह रोक दिया गया है। जिनकी शिकायत किसानों के द्वारा जिनके खेतों तक पानी नहीं पहुंचेगा उन्होंने शासन प्रशासन को की है।इनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए क्षेत्रीय विधायक ने भी कितनी बार प्रशासनिक अधिकारियों को लिखित एवं फोन के माध्यम से व्यक्तिगत इनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही पर प्रशासन तो अपनी कुंभ करनी नींद में सोया हुआ है। पानी जब नहीं आएगा तो किसान की फसल कैसे पैदा होगी। भूजल स्तर में वृद्धि कैसे होगी बांध के अंदर सिंचित भूमि पर अतिक्रमण कर पक्के निर्माण हो जाने से फसल कहां से पैदा होगी ।स्थानीय प्रशासन अतिक्रमणकारियों को हटाते हुए जनता की समस्याओ का निराकरण करेंगे।