रोगियों को बेहतर चिकित्सा सुविधायें प्रदान करने के साथ ऑक्सीजन की उपलब्ध्ता करे सुनिश्चित - मदेरणा
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) उपमहानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग भरतपुर उत्तम सिंह मदेरणा ने शनिवार को ड़ीग के उप खंड कार्यालय में उप खंड स्तरीय अधिकारियों की वैठक लेकर उप खंड में कोरोना से संक्रमण की स्थिति और की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने रैफरल चिकित्सालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया और चिकित्सकों को लोगो को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ साफ सफाई और ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उप निरीक्षक मदेरणा ने ग्राम पंचायत पान्होंरी और अऊ में कोर ग्रुपो की वैठक लेकर सर्वे में चिन्हित किए गए आई एल आई लक्षणों वाले सभी व्यक्तियों को शत- प्रतिशत आई एल आई किट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उपखंड अधिकारी हेमंत कुमार, तहसीलदार अशोक शाह नायब तहसीलदार मदन सिंह बीसीएमओ डॉ हिमांशु पाराशर मोजूद थे।