कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लोगो को सतर्क और जागरूक करने में जुटा उपखण्ड प्रशासन
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) कोरोना की दूसरी लहर के चलते कोरोना संक्रमित रोगियों की दिनों दिन बढ़ती तादाद पर नियंत्रण के राज्य सरकार चिकित्सा सुबिधाये को बेहतर बनाने के साथ लोगो से वैक्सीनेशन कराने एवं चिकित्सा विभाग द्धारा जारी गाइडलाइन की पालना कराने के प्रयास में पुर जोर ताकत से जुटी हुई है। सरकार की इस मंशा को लेकर पुलिस व प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है।जो सरकार द्धारा प्रदेश में लगाये गए रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े को लागू करने के लिए लगातार जुटा हुआ है। वहीं अब ग्रामीण स्तर पर भी जनप्रतिनिधियों में भी इसको लेकर सतर्कता नजर आ रही है । जहाँ शहरी इलाकों में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए पुलिस व प्रशासन के हर सम्भव जारी है। नगरपालिका के कार्मिको द्वारा पॉलिका अध्यक्ष निरंजन टकसालिया के निर्देशन में कस्बे में हाइपो क्लोराइड का छिड़काव करवाया जा रहा है । वहीं कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधियों द्वारा रिक्शा व ट्रैक्टरों में लाउडस्पीकर के माध्यम से एलाउंसमेंट करवा कर लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए गाइड लाइंस की पालना करने और टीकाकरण कराने के प्रति जागरूक किया जा रहा है । इस दौरान ग्रामीण स्तर पर होने वाले राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत किए जाने वाले सभी स्तर के पंचायती कार्यों को कोविड-19 संक्रमण और लॉक डाउन के चलते स्थगित किया गया है। माइक द्धारा उन्हें बिना मास्क पहने घर से बाहर नहीं निकलने और बे वजह बाजारों में भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर न जाने, आदि के प्रति जा रहा हैं । उप जिला कलैकेटर हेमंत कुमार रोजाना ग्रामीण इलाकों में पहुँचकर राज्य सरकार द्धारा जारी आदेशों एवं गाइडलाइन की सरकारी तंत्र के कार्मिकों द्वारा आम जन से पालना करवाने के लिए किए जा रहे कार्यो का निरीक्षण कर रहे हैं ।