सभी अधिकारी कोरोना गाइडलाइंस की पूरी तरह पालना सुनिश्चित करें, वसूली 1700 रुपए जुर्माना राशि
ड़ीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) उपखंड कार्यालय में सोमवार को कोरोना समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीएम हेमंत कुमार ने वताया कि अबतक ड़ीग उप खंड में 1648 लोगो को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है उन्होंने उपखंड में संचालित चारों वैक्सीनेशन केंद्रों के प्रभारियों को वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने तथा ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कोरोना सैंपलिंग को बढ़ाए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में एसडीएम हेमंत कुमार ने कोरोना को लेकर सरकार और जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइंस की सभी अधिकारियों से पूरी तरह पालना सुनिश्चित कराने के निर्देश देते हुए नियमित रूप से इनकी पालना कराए जाने को लेकर तहसीलदार अशोक साह के नेतृत्व में टीम का गठन किया ।जिसके अंतर्गत टीम द्वारा सोमवार को कोरोना गाइडलाइंस के उल्लंघन करने पर 17 लोगों के चालान काट कर उनसे 1700 रुपए जुर्माना राशि वसूल की । बैठक में सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।