युवाओं की आवाज़ बनकर सामाजिक विकास की रखेंगे नयी आधार शिला- सिंह
पत्रकारिता के क्षैत्र में अल्प समय में किये है अपनी कामयाबी के हस्ताक्षर- दानवीर सिंह भादसी
पत्रकार जसवंत सिंह सुरावत बने मिडिया प्रकोष्ठ के युवा अध्यक्ष
भीलवाड़ा (राजस्थान/ रूप लाल प्रजापति) राजस्थान रावत राजपूत महासभा के प्रदेशाध्यक्ष चौहान नाथू सिंह घाटा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल सिंह पीटीआई, संरक्षक मंडल सदस्य एडवोकेट नंदकिशोर सिंह चौहान, हरी सिंह सुजावत की अभिशंषा पर केन्द्रीय नवयुवक मंडल प्रदेशाध्यक्ष मनोहर सिंह फुलाद और युवा उपाध्यक्ष दानवीर सिंह भादसी ने पत्रकारिता के क्षैत्र में अपनी कामयाबी के हस्ताक्षर करने वाले युवा समाजसेवी , चहुंमुखी प्रतिभा के धनी पत्रकार जसवंत सिंह सुरावत को मिडिया प्रकोष्ठ का युवा अध्यक्ष मनोनीत किया है। अपनी नियुक्ति पर सुरावत ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महासभा द्वारा महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देकर समाज सेवा का अवसर प्रदान करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है मैं युवाओं की आवाज़ बनकर सामाजिक विकास की नयी आधार शिला रखूंगा। महासभा प्रदेशाध्यक्ष नाथू सिंह चौहान ने कहा कि समाज की प्रत्येक क्षैत्र में अपनी विशिष्ट योग्यता रखने वाली युवा प्रतिभाओं को तलाश कर उन्हें तराशते हुए अपने जीवन को सफल बनाने के साथ साथ समाज सेवा के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करवाना ही मेरा मुख्य ध्येय है और मैं इस ओर अग्रसर हूं ।
युवा प्रदेशाध्यक्ष मनोहर सिंह फुलाद ने कहा कि वर्तमान युग में समाज के उत्थान और आमूलचूल परिवर्तन के लिए युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का यह एक महत्वपूर्ण कदम है । इनकी नियुक्ति पर महासभा उपाध्यक्ष चैन सिंह चैनपुरा, कोषाध्यक्ष लाखन सिंह भीलवाड़ा,महिला प्रदेशाध्यक्ष मधु रावत, महामंत्री बहादुर सिंह भोजपुरा, बदनोर संभाग अध्यक्ष प्रभु सिंह ओझीयाणा, युवा उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह भाटी, डाऊ सिंह बासोर ,दिनेश सिंह सुजावत, रघुवीर सिंह लगेतखेडा़, संयोजक नरेंद्र सिंह बामन हेड़ा , सहसंयोजक लोकेश सिंह सुजावत ,युवा महामंत्री राजेंद्र सिंह मोगर ,युवा कोषाध्यक्ष सरपंच प्रवीण सिंह कोटड़ा , बदनोर संभाग युवा अध्यक्ष दयाल सिंह नाहरमंगरा, संभाग युवा उपाध्यक्ष सांवर सिंह अंटाली, भीम संभाग युवा अध्यक्ष एडवोकेट के.पी सिंह ,आई टी सेल गोविन्द सिंह देवमाली,अमर सिंह सुरडि़या, नेनू सिंह सुरडि़या, पुष्पेंद्र सिंह सुरडि़या, कूकड़ा सरपंच भैरु सिंह सुरावत , चैनपुरा सरपंच जोगेंद्रसिंह रावत , पत्रकार रोहित सोनी, रणजीत सिंह घाटा, जय सिंह घाटा, उदय सिंह दर्रा आदि ने हर्ष व्यक्त किया।