शुभेच्छा फाउंडेशन बहरोड़ को मिला राष्ट्रीय उत्कृष्टता सम्मान
बहरोड़ (अलवर,राजस्थान/ योगेश शर्मा) शुभेच्छा फाउंडेशन बहरोड़ को पशु कल्याण एवँ पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया, फाउंडेशन सचिव अनुपमा शर्मा ने बताया कि नई दिल्ली के पांच सितारा होटल रेडिसन ब्लू में आयोजित कार्यक्रम में संसद सदस्यों, राज्य मंत्रियों एवँ विभिन्न विभागों के सचिवों सहित देश विदेश से आये करीब 200 लोगों ने हिस्सा लिया, कार्यक्रम का आयोजन एन. आर. एच ओ. संस्था नई दिल्ली द्वारा किया गया, जिसमें 35 श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे सामाजिक संगठनों, कार्यकर्ताओं एवँ प्रफेशनल्स को नैशनल एक्सीलेंस अवॉर्ड- 2021 से प्रशस्ति पत्र एवँ स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया, फाउंडेशन की तरफ से यह सम्मान फाउंडेशन अध्यक्ष डॉ विजय मण्डोवरा ने ग्रहण किया, फाउंडेशन के साथ साथ पेट एनिमल केयर के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए डॉ विजय मंडोवरा, डॉ अर्चना शृंगी एवँ उनके सहयोगी नितिन यादव को प्रोफेशनल श्रेणी में नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया, डॉ विजय मंडोवरा ने बताया कि शुभेच्छा फाउंडेशन द्वारा किये कार्यों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलना, गौरव का विषय है, पुरुस्कार को पाकर शुभेच्छा की पूरी टीम उत्साहित है एवँ अब सभी और अधिक ऊर्जा के साथ समाज सेवा के कार्यों को संपादित करेंगे.