ईएनटी सर्जिकल माइक्रोस्कोप मशीन का हुआ शुभारम्भ

Aug 15, 2021 - 01:19
 0
ईएनटी सर्जिकल माइक्रोस्कोप मशीन का हुआ शुभारम्भ

राजगढ़ (अलवर, राजस्थान/महावीर सैन) माताश्री गोमती देवी जनसेवा निधि-लुपिन की ओर से कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को उपलब्ध कराई ईएनटी सर्जिकल माइक्रोस्कोप मशीन एवं पांच नेबुलाईजर मशीन का शुभारम्भ कार्यक्रम राजगढ़- लक्ष्मणगढ़ विधायक जौहरीलाल मीना के मुख्य आतिथ्य व लुपिन फाउण्ड़ेशन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर विधायक जौहरीलाल मीना ने बताया कि माइक्रोस्कोप मशीन के अभाव में रोगियों को उच्च स्वास्थ्य केन्द्र अलवर व जयपुर के लिये रैफर करना पड़ता था। लेकिन मशीन के आ जाने से रोगियों का ईलाज व सर्जरी राजगढ़ चिकित्यालय में ही हो सकेगा तथा संस्था ने चिकित्सालय में रोगियों की सुविधा के लिये पूर्व में भी विभिन्न प्रकार का सहयोग किया है। उन्होने कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को जिला उपस्वास्थ्य केन्द्र बनाने की घोषणा करते हुए संस्था द्वारा राजगढ़ तहसील में करवाये जा रहे कार्यो की सराहना की। उपखण्ड़ अधिकारी केशव कुमार मीना ने बताया कि संस्था द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र की मांग के अनुसार पूर्व में भी में चिकित्सालय में सराहनीय सहयोग उपलब्ध करवाया गया एवं राजगढ़ के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।
 लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता ने बताया कि संस्था के सहयोग से राजगढ को सशक्त एवं मॉडल के रूप मे विकसित करना है। इसके अर्न्तगत चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाना है। इसके लिए पॉलिथिन मुक्त, सफाई एवं स्वच्छता को मिलकर सुधारना है। संस्था व नगरपालिका स्वच्छता एवं पॉलिथिन मुक्त अभियान चलाकर प्रत्येक नागरिक की भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। उन्होने बताया कि अच्छी चिकित्सा सुविधा के लिए राजगढ़ में उपजिला चिकित्सालय कि स्थापना करने के लिए विधायक को अवगत करवाया। जिसके लिये विधायक ने आश्वासन दिया की उपजिला चिकित्सालय में प्रत्येक मरीज को सम्पूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी। संस्था के क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक वेदप्रकाश शर्मा ने बताया कि संस्था राजगढ के सम्पूर्ण विकास मे कार्य कर रही है। पूर्व मे स्वास्थय, शिक्षा स्वच्छता, पर्यावरण, रोजगार, जल संरक्षण एवं महिला सशक्तिकरण आदि के क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से सहयोग कर रही है। पालिकाध्यक्ष सतीश दुहारिया ने राजगढ को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए पूर्ण रूप से सहयोग करने का आश्वासन दिया। चिकित्सा प्रभारी डॉ. गिर्राज प्रसाद मीना ने बताया कि संस्था द्वारा दी गई ईएनटी सर्जीकल माइक्रोस्कोप मशीन की स्वास्थ्य केन्द्र को आवश्यकतानुसार दी गई है। जिसका राजगढ़ की जनता व ग्रामीण जन को लाभ मिलेगा। 
इसके माध्यम से क्षेत्र मे ईएनटी ऑपरेशन की सुविधा अब राजगढ़ में ही उपलब्ध हो सकेगी। वही डॉ. कमलेश मीणा ने चिकित्सकों की समस्याओं को लेकर विधायक मीणा को अवगत कराया कि पेयजल की समुचित व्यवस्था करने व एनेस्थीसिया चिकित्सक लगाने की मांग सहित अन्य मांगे रखी। इस अवसर पर स्वास्थ्य केन्द्र के डॉ. रमेश मीना, डॉ. महेश मीना, डॉ. गोविंद सहाय, डॉ. सिद्धार्थ शर्मा, दीपक गुप्ता, गिर्राज, एडवोकेट सुरेंद्र माथुर, मुंशीलाल गुप्ता, मीना खंडेलवाल, प्रीति विजय, रश्मि विजय सहित समस्त स्टाफ व गणमान्य जन मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन खेमसिंह आर्य ने किया।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................