लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्यवाही, दो गिरफ्तार
लक्ष्मणगढ़ (अलवर, राजस्थान) आबकारी आयुक्त के निर्देशन पर थाना आबकारी लक्ष्मणगढ़ द्वारा आज गुरुवार को आबकारी थानाधिकारी नारायण सिंह तोमर की टीम द्वारा दौसा जिले के महुआ विधानसभा क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर 6 प्रकरण दर्ज किए गए । जिसमें 1064 देसी शराब के पव्वे 19 बोतल बियर दो फ्रीज एक महिंद्रा जीप बरामद की गई ।इस कार्यवाही से अवैध शराब बेचने वालों में हड़कंप मच गया। मौके से एक मुलजिम शंकर पुत्र चमन लाल बेरवा निवासी मंडावर रोड महुआ पीली कोठी के पास को गिरफ्तार किया गया। वही पप्पू गुर्जर पुत्र सही राम गुर्जर निवासी खावदा शेर सिंह गुर्जर पुत्र श्री राम गुर्जर निवासी गाजीपुर विजय सिंह पुत्र रामस्वरूप गुर्जर गुर्जर मोहल्ला महुआ मौके से फरार है । आरोपी अमर सिंह पुत्र कालू सिंह योगी बाला हेड़ी को मौके से गिरफ्तार किया गया है।
आबकारी थाना अधिकारी नारायण सिंह तोमर ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब बेचने की शिकायतें मिल रही थी। इस पर आबकारी आयुक्त के आदेशों की पालना में यह कार्रवाई की गई है ।तथा आगामी भी जारी रहेगी।
- रिपोर्ट:- गिर्राज सौलंकी