गोविंदगढ़ बाजार में बिजली की लाइन टूटी, बड़ा हादसा टला
गोविंदगढ़ अलवर
रविवार की शाम एक बड़ा हादसा टल गया। बाजार के बीच खेडापति मार्केट पर विद्युत लाइन टूटने से लोगों में अफरा-तफरा मच गई। गनीमत रही कि जिस वक्त बिजली की तार सड़क पर गिरी उस वक्त राहगीर व वाहन घटनास्थल पर खड़े थे लेकिन करंट की चपेट में आने से बच गए। और रविवार होने के कारण पंजाब नेशनल बैंक बंद थी जिससे कि लोगों की भीड़ भी कम थी एसबीआई एटीएम के बाहर लोग अपनी मोटरसाइकिलो को वहीं छोड़कर भाग गए सूचना के तुंरत बाद मौके पर पहुंची विधुत निगम टीम ने बाजार की बिजली सप्लाई बंद कर विद्युत लाइन को ठीक कियाजानकारी के अनुसार रविवार को शाम 5 बजे के करीब मुख्य बाजार में पंजाब नेशनल बैंक के सामने खेडापति मार्केट के सामने से गुजर रही विद्युत लाइन अचानक टूट गई, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत ये रही जिस वक्त विद्युत लाइन टूट कर सड़क पर गिरी, वहां sbi एटीएम पर कई लोग खड़े थे और वह सभी करंट की चपेट में आने से बच गए। जबकि घटनास्थल से कुछ कदमों की दूरी पर सवारी वाहन और बाजार में खरीददारी करने आए लोग दुकान के पास खड़े थे। विद्युत तार टूटने से सड़क मार्ग पर कुछ देर के लिए वाहनों का संचालन प्रभावित रहा। बाजार में सामान की खरीददारी करने आए लोगों ने कंरट लगने के डर से बड़ी सावधानी बरती। ओर विधुत निगम टीम विद्युत लाइन को ठीक करने मौके पर पहुंची। विधुत निगम टीम ने बाजार की बिजली सप्लाई कुछ देर के लिए बंद कर विद्युत लाइन को ठीक किया। लोगों ने कहा बाजार के बीच से गुजर रही विद्युत लाइन के पोल व तारें काफी पुराने हैं, जो जर्जर हाल में है। जिससे यहां हर वक्त हादसे का खतरा रहता है। विद्युत तार दिन में टूटती तो बाजार में बड़ा हादसा हो सकता था। गोविन्दगढ़ बाजार तहसील क्षेत्र आसपास के सटे अन्य इलाकों के गांवों का केंद्र बिंदु है। यहां सैकडों लोग प्रतिदिन खरीददारी करने आते हैं। लोगों ने ऊर्जा निगम से बाजार की जर्जर विद्युत लाइन को बदलने की मांग की।