जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
भीलवाड़ा (राजस्थान/ राजकुमार गोयल) भीलवाडा जिले में विभिन्न प्रकार के पर्व गणेश चतुर्थी, रामदेव जयंती, तेजा दशमी, जलझुलनी एकादशी, अनन्त चतुर्दशी जैसे त्यौहार को देखते हुए जिले में 30 सितम्बर तक कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं जिला मजिस्ट्रेट शिवप्रसाद एम. नकाते के निर्देशानुसार भीमगंज एवं कोतवाली थाना क्षेत्र के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट सचिव नगर विकास न्यास होंग,े सुभाष नगर एवं सदर थाना क्षेत्र के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट भीलवाड़ा होंगे। एवं प्रताप नगर एवं पुर थाना क्षेत्र के लिए तहसीलदार भीलवाड़ा होंगे। इसी प्रकार 2 कार्यपालक मजिस्ट्रेट आरक्षित रखे, जिनमें सहायक भू प्रबंधक अधिकारी तथा तहसीलदार भू अभिलेख भीलवाड़ा होंगे।यह कार्यपालक मजिस्ट्रेट कानून व्यवस्था की स्थिति पर पूर्ण निगरानी रखेंगे वह सतर्कता बरतेंगें। कानून एवं शांति व्यवस्था व साम्प्रदायिक सद्भाव बनाए रखने की सुनिश्चिता करेंगे। किसी भी महत्वपूर्ण घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को देते हुए आवश्यक कार्रवाई करेंगे। वर्तमान में राज्य सरकार की प्रवर्तित कोविड-19 की गाईड लाइन दिनांक 10.7.2021 एवं 16.7.2021 से जारी त्रिस्तरीय जन अनुशासन दिशा निर्देशों के अनुसार राज्य में किसी प्रकार के धार्मिक समारोह , जुलूस इत्यादि की अनुमति नही है अतः कोविड-19 की गाईड लाइन की पाजना सुनिश्चित करवाते हुए अपने-अपने क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था तथा साम्प्रदायिक सद्भाव बनाए रखने की सुनिश्चितता करेगें।उक्त स्थानों के अलावा जिले के अन्य स्थानों के लिए संबंधित उपखंड मजिस्ट्रेट एवं संबंधित तहसीलदार कानून व्यवस्था की स्थिति पर पूर्ण निगरानी रखेंगे व सतर्कता बरतेंगे। कानून एवं शांति व्यवस्था तथा सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने की सुनिश्चित करेंगे। किसी भी महत्वपूर्ण घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को देते हुए आवश्यक कार्यवाही करेंगे। उक्त कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) भीलवाड़ा शहर के लिए तथा अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) भीलवाड़ा शहर को छोड़कर संपूर्ण जिले के लिए प्रभारी मजिस्ट्रेट नियुक्त होंगे।