विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित
भीलवाड़ा (राजस्थान/ राजकुमार गोयल) भीलवाड़ा जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य सरकार के निर्देशानुसार गठित विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र के अंतर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई । बैठक में जिला कलक्टर द्वारा नए निवेश एवं विद्यमान उद्यम संचालन से संबंधित राज्य सरकार के समस्त जिला स्तरीय कार्यालयों में लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई ।जिला कलक्टर ने जिले के उद्यमीगणों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया ,साथ ही नकाते ने उद्यमीगणो को श्रम नियमों का पालन करने के निर्देश दिए तथा नियमो की अवहेलना करने पर संबंधित अधिकारी को उनके विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने हमीरगढ़ आरओबी निर्माण को उच्च गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उद्यमीगणों को बिजली की निर्बाध सप्लाई दे, जिससे कि इंडस्ट्री उत्पादन बढ़ सके ।साथ ही उन्होंने उद्यमीगणों को स्वयं की इंडस्ट्री में काम कर रहे श्रमिकों का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन करने को कहा जिसे की कोरोना महामारी का खतरा ना रहे। बैठक में जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विपुल जानी, श्रम विभाग ,विद्युत विभाग सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं जिले के प्रमुख उद्यमीगण मौजूद रहे।