राजस्व वन महोत्सव अंतर्गत जिला कलक्टर ने किया कलेक्ट्रेट परिसर में पौधारोपण
ऑक्सीजन व पर्यावरण संरक्षण बनाए रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करे- जिला कलक्टर
भीलवाड़ा (राजस्थान/ राजकुमार गोयल) भीलवाडा में राजस्व वन महोत्सव के अंतर्गत गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ । कलेक्ट्रेट परिसर में जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते के मुख्य आतिथ्य में औषधीय पौधों का पौधारोपण किया गया ।इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर मे आमजन ने ऑक्सीजन की कमी के कारण वृक्षो की महत्वता समझी ,इसी दृष्टिगत ऑक्सीजन व पर्यावरण संरक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करें
नकाते ने बताया कि मुख्यमंत्री की मंशानुरूप पर्यावरण बनाए रखने व प्रदूषण मुक्त प्रदेश बनाने के लिए शहरी क्षेत्रों में गांधी-वाटिका व ग्रामीण क्षेत्रों में बा-बापू वन की स्थापना की जा रही है ।अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) राजेश गोयल ने कहा कि राजस्व वन महोत्सव के अंतर्गत संपूर्ण भीलवाड़ा जिले में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
डीएफओ डीपी जागावत ने बताया कि घर-घर औषधीय योजनान्तर्गत चार औषधीय पौधों जिनमे अश्वगंधा, कालमेघ, गिलोय व तुलसी का जिले में वृहद स्तर पर वितरण किया जा रहा है ।इस दौरान जिला कलक्टर द्वारा औषधीय पौधों का वितरण भी किया गया । अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) राजेश गोयल, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) एन.के. राजौरा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगणों ने पौधारोपण किया ।इस अवसर पर सभी जिलास्तरीय व राजस्व विभाग के अधिकारीगणो ने भी औषधीय पौधों का वृक्षारोपण किया ।