लक्ष्मणगढ़ कस्बे में आबादी में लगे टावर से मोहल्ले वासियों मे भय व्याप्त
लक्ष्मणगढ़ (अलवर,राजस्थान) कस्बे के प्रधान जी की कॉलोनी मेन बाजार के बीच एक कंपनी का टावर कस्बे के मध्य आबादी क्षेत्र में लगा हुआ है। इस टावर की लाइट चले जाने के बाद जरनैटर को चलाया जाता है। जिसकी भयानक आवाज से मोहल्ले वासियों का रहना दूभर हो गया है । रात्रि में सो नहीं पाते है क्योंकि इस जनरेटर का शोर और प्रदूषण इतना निकलता है कि जिसके कारण आवाज से मकान तक कंपन करने लगते हैं। कॉलोनी निवासी लोकेश पंडित ने बताया कि यह जनरेटर ऐसे चलता है जैसे कोई भूकंप आ गया है। इर्द-गिर्द के वासियों को इस टावर के यहां लगे रहने से नींद उड़ी हुई है। सिर दर्द आलस्य आंखों की समस्या चमड़ी जैसे रोग इसकी जहरीली तरंगे निकलने से हो रही है । लोगों का यहां रहना जीना दूभर हो गया है। आबादी क्षेत्र के मध्य लगे इस टावर से इतने परेशान हो गए हैं कि गत 11 वर्षों से यह समस्या बनी हुई है। टा्वर की दूषित विकिण तरंगे निकलने के कारण कॉलोनी वासी अपनी छतों पर घूमने से भी डरते हैं। वही टावर के नीचे लगे एसी रूम में इतनी गरम हिट हवा फेंकता है जिससे मोहल्ले वासियों का जीना दुर्लभ हो रहा है एक और भीषण गर्मी लगभग 50 डिग्री का टेंपरेचरपूर्व दूसरा यह टावर राम तो लूट रहा है और आज भी रो रहा है राज्य प्रशासन की अनदेखी के चलते यह मोहल्ले में टावर लगा जिसकी खामियां मोहल्ले वासी भुगत रहे हैं ।इसकी शिकायत प्रशासन को कर चुके हैं। लेकिन आज तक इस समस्या से कोई निजात नहीं मिली है। कस्बे में इस समस्या का समाधान नहीं किया तो मोहल्ले वासी मानव अधिकार आयोग को पत्र लिखते हुए धरना प्रदर्शन चालू करेंगे।