बार संघ की बैठक में राजस्व मामलों की सुनवाई नही होने पर जताया रोष
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना बारसंघ की बैठक गुरूवार को बार संघ कार्यालय में संघ के अध्यक्ष उमेशचंद शर्मा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें काफी संख्या में बार संघ के सदस्य मौजूद रहे। बैठक में वकीलों ने यहां के एसडीएम कोर्ट में विभिन्न राजस्व मामलों की सुनवाई नही होने के आरोप लगाते हुए अर्जेंट मामलों की भी सुनवाई नही होने व पक्षकारों एवं वकीलों को परेशान करने के आरोप लगाए। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर जिला कलैक्टर भरतपुर से मिलकर उन्हें भी अवगत कराने और तीन दिवस के अंदर समाधान नही होने पर फिर से बैठक में नई रणनीती बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में बारसंघ के पूर्व अध्यक्ष चौबसिंह सूपा, बनैसिंह, रमेश ंइंदौलिया, बुद्धिराम, सियाराम, महेन्द्र भूषण अजीतसिंह, सुदरलाल, संजय शर्मा, आदि भी मौजूद रहे।