सेटेलाइट अस्पताल क्रमोन्नत के बाद बढ़ने लगी सुविधाएं, शुरू हुए ऑपरेशन

Nov 23, 2021 - 21:50
 0
सेटेलाइट अस्पताल क्रमोन्नत के बाद बढ़ने लगी सुविधाएं, शुरू हुए ऑपरेशन

वल्लभनगर (उदयपुर, राजस्थान/ मुकेश मेनारिया) उपखंड क्षेत्र के वल्लभनगर तहसील कार्यालय पर स्थित   क्षेत्र का सबसे बड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैटेलाइट अस्पताल में राज्य सरकार द्वारा क्रमोन्नत के बाद स्थानीय अस्पताल में चिकित्सकों एवं नर्सेज स्टाफ की सुविधा भी बढ़ाई गई ।

  • जिससे क्षेत्रवासियों को मिल रहा है लाभ:-

बढ़ती सुविधाओं के कारण क्षेत्र का सबसे बड़ा सेटेलाइट अस्पताल वल्लभनगर में बहिरंग विभाग में भी मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। वहीं इस मौसमी बीमारी में भी इन मरीजों को काफी निजात मिली है। गौरतलब है कि इससे पूर्व कम सुविधा के कारण से अधिकतर मरीजों को गंभीर स्थिति में उदयपुर भेजना पड़ता था।
 लेकिन उक्त अस्पताल में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ के तीन चिकित्सक, सर्जरी विभाग के दो चिकित्सक एवं एनेस्थीसिया विभाग के चिकित्सक, जनरल फिजीशियन, की उपस्थिति के कारण से स्थानीय अस्पताल में सुविधा बढ़ने के साथ ऑपरेशन थिएटर की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। सेटेलाइट अस्पताल के प्रभारी डॉ  मौलिक शर्मा ने बताया कि पिछले 1 महीने में उक्त अस्पताल में हर्निया, महिला नसबंदी टुबेक्तटोमी, पाइल्स, फिस्टुला के ऑपरेशन किए जा चुके हैं। 

  • ऑपरेशन थिएटर शुरू होने से लोगों को मिल रहा है लाभ -

सेटेलाइट अस्पताल में सुविधा बढ़ने के साथ में सर्जरी विभाग के वरिष्ठ सर्जरी विशेषज्ञ डॉ लक्ष्मी लाल सेन के निर्देशन में पिछले 1 महीने में तिथि अनुसार हर्निया , पाइल्स,फिसर फिस्टुला,अपेंडिक्स के सफल ऑपरेशन संचालित हो चुके हैं। डॉ एलएल  सेन ने बताया कि अब इन ऑपरेशन के लिए उदयपुर नही जाना पड़ेगा।समय के साथ सुविधाएं बढ़ेगी लोगों को और लाभ मिलेगा। जनरल सर्जरी के लिए सोमवार को ऑपरेशन किए जाते हैं । वही हर शनिवार को महिला नसबंदी के ऑपरेशन भी संचालित हो रहे  है। एनेस्थेसिया विभाग के डॉ भरत बंसल, सर्जन डॉ मौलिक शर्मा सहित पूरी टीम द्वारा सफल ऑपरेशन का संचालन किया जा रहा है। 
वरिष्ठ नर्सिंग अधीक्षक भीमराज मेघवाल ने बताया कि ऑपरेशन के बाद मरीजों की केयर के लिए पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में सुविधाएं भी बढ़ रही है। जिससे मरीजों को कोई दिक्कत ना हो। 

  • ऑक्सीजन प्लांट का कार्य जारी-

कोरोना महामारी को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा सीएसस केंद्रों परऑक्सीजन प्लांट की सुविधा का कार्य शुरू किया था जो कार्य अभी जारी है वहीं अस्पताल विभाग के इमरजेंसी ,ऑपरेशन थिएटर, जनरल वार्ड, लेबर रूम, जननी सुरक्षा वार्ड, सहित सभी वार्डों में आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन सप्लाई हेतु त्रिस्तरीय सेंट्रल लाइन की प्रक्रिया जारी है। गौरतलब है कि कोरोनावायरस के दौरान ऑक्सीजन की जरूरतों को देखते हुए अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाई गई है  जो बहुत ही जल्द पूर्ण होते ही मरीजों को लाभ मिलेगा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................