दया कोटन मील मे लगी आग, दमकलों ने भारी मशक्कत के बाद 2 घंटे में पाया आग पर काबू
फैक्टरीयो के अग्निशमन सुरक्षा उपकरण बने शोपीस व दिखावटी
बहरोड़ (अलवर,राजस्थान/ मयंक जोशीला) बहरोड नारनौल रोड़ बिजोरावास गाँव के पास दया कॉटन मील में मंगलवार को दोपहर में शार्ट शर्किट कारण कपास कंपनी में आग लग जाने से हड़कंप मच गया। कंट्रोल रूम में सूचना देने के बाद नीमराणा, बहरोड़, कोटपूतली, सोतानाला की दमकलें मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। लगभग दो घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और काफी मात्रा में कपास को जलने से बचा लिया गया। फायरमैन विक्रम सिंह यादव ने बताया कि लगभग 12.30 बजे दमकल मौके पर पहूॅच गई थी। उस वक्त आग पूरी तरह से फैल चुकी थी। मील के अन्दर से धुआं के गुबार उठ रहे थे। आग अत्यधिक होने पर सोतानाला, नीमराणा और कोटपूतली से भी दमकल बुलानी पड़ी। दया कॉटन मिल में दर्जनभर ऑटोमेटिक मशीनें लगी हैं। जिसमें कपास डालने के साथ कॉटन निकालने ओर बिनोला निकालने की अलग-अलग मशीन हैं। यह कपास का सीजन है। इस कारण बड़ी मात्रा में कपास का काम जारी था। मिल में छोटे-छोटे फायर सिलेंडर थे। जबकि पानी का हौज बना हुआ है। लेकिन उसमें पानी गंदा भरा हुआ था। जिसमें भी काई जमी थी। कंपनी मैनेजर के बताये अनुसार कपास मील में शार्ट शर्किट से आग लग गई थी। आग से लाखों रूपये का नुकसान हो गया है। फायर इंचार्ज अजय सिंह ने बताया की कन्ट्रोल रूम से सूचना मिली थी जिस पर हम लोग मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया है।